Breaking News

अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिक की बेरहमी से हत्या, आरोपी ने पत्नी और बेटे के सामने ही नागमल्लैया का सिर काट दिया।

अमेरिका में हिंसा की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब टेक्सास में एक भारतीय मूल के नागरिक की गला काटकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, राज्य के डैलस में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद में 50 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मैनेजर चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, चंद्र मौली की हत्या उनके सहकर्मी  योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज ने की है। ये हत्या उनकी पत्नी और बेटे के सामने की गई है।

दरअसल, ये हत्या की घटना बुधवार को सुबह लास के डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के आरोप में आपराधिक रिकॉर्ड वाले संदिग्ध सहकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया और उनके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस के बीच टूटी हुई वॉशिंग मशीन को लेकर विवाद हो गया था।

इस तरह की बेरहमी से हत्या

पुलिस ने बताया है कि आरोपी 37 वर्षीय कोबोस-मार्टिनेज कथित तौर पर उस समय भड़क गया जब नागमल्लैया ने उसे सीधे संबोधित करने के बजाय किसी अन्य व्यक्ति से उनके निर्देशों का अनुवाद करने को कहा। इसके बाद आरोपी ने नागमल्लैया पर हमला कर दिया और उनका सिर काट दिया। जो फुटेज मिली है उसमें आरोपी को चाकू निकालते और नागमल्लैया पर हमला करते हुए दिखाया गया है। नागमल्लैया बचने के लिए उधर भागे थे जहां उनके 18 साल का बेटा और पत्नी मौजूद थे। हालांकि, आरोपी ने उनका पीछा किया और हस्तक्षेप करने के प्रयासों के बावजूद उन पर हमला किया।

आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास

हत्या के आरोपी कोबोस-मार्टिन का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर वाहन चोरी और हमले के मामले लगे हुए हैं। आरोपी को बिना जमानत के हिरासत में रखा गया है। मामले में दोषी पाए जाने पर कोबोस-मार्टिन को बिना पैरोल के आजीवन कारावास या मौत की सजा भी दी जा सकती है। नागमल्लैया का अंतिम संस्कार शनिवार को होना है। दोस्त, परिवार और स्थानीय भारतीय समुदाय उनके परिवार का समर्थन करने के लिए साथ आ रहे हैं

दूतावास ने किया ट्वीट

अमेरिका के ह्यूस्टन में स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है। दूतावास ने कहा- “हम भारतीय नागरिक चंद्र नागमल्लैया की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं। उनकी टेक्सास के डलास स्थित कार्य स्थल पर निर्ममता से हत्या कर दी गई। हम उनके परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता पहुंचा रहे हैं। घटना का आरोपी डलास पुलिस की हिरासत में है। हम मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।” 

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली में DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण) आज से 1000 हजार से ज्यादा फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा, DDA ने सर्कुलर जारी कर बताया इन सात जगहों पर मिलेंगे फ्लैट

दिल्ली में अगर फ्लैट लेना चाहते हैं तो मौका आ गया है. DDA (दिल्ली विकास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *