Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीत लिया, जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के जख्मों पर नमक छिड़क दिया, रोहित ने फाइनल में दिखाया जलवा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीत लिया है. दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के जख्मों पर नमक छिड़क दिया. ये नमक भी एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार छिड़का गया है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पाकिस्तान को तीन दर्द दिए हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे टीम इंडिया ने पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड और वहां के उन पूर्व क्रिकेटरों को जवाब दिया है जो लगातार उसके खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे.

पाकिस्तान से छीना ताज़

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरा था लेकिन अब ये खिताब उससे छिन गया है. पहले तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में भी क्वालिफाई नहीं कर पाया और अब भारत ने फाइनल जीतकर उसके जख्मों पर नमक रगड़ा है. दरअसल साल 2017 में पाकिस्तान की टीम ने भारत को ही फाइनल में हराया था लेकिन अब भारत ने फाइनल जीत चैंपियनों के चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है.

पाकिस्तान को हराया

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया. पाकिस्तान की टीम दुबई में आई और भारत ने 6 विकेट से मैच जीता. विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. पाकिस्तान इस हार के बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ.

पाकिस्तान नहीं कर पाया फुल मेजबानी

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई ने करारा झटका दिया था. पाकिस्तान अपने ही घर पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने पर अड़ा हुआ था. लेकिन बीसीसीआई के आगे उसे झुकना पड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ. टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और वो अंत में चैंपियन भी बनी.बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने दो स्टेडियमों पर करोड़ों रुपये खर्च किए थे लेकिन इस टूर्नामेंट में उसे परफॉर्मेंस के नाम पर ठेंगा ही मिला.

About admin

admin

Check Also

मायावती ने अखिलेश-राहुल गांधी की पार्टी को चेताया, कहा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *