INDIA VS AUSTRALIA:-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 टेस्ट की इस सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों वाले स्क्वॉड का चयन किया गया है.
22 नवंबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच से ड्रॉप किए जाने के बावजूद केएल राहुल को टीम में रखा गया है, जबकि बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को जगह मिली है. वहीं जिसका डर था वही हुआ. फिटनेस से जूझ ऱहे स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. इस सीरीज के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है.
टीम इंडिया का घातक बॉलिंग अटैक –
बुमराह टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. उनके साथ-साथ और भी बेहतरीन गेंदबाज टीम का हिस्सा हैं. मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे. वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है.