IND vs SA 2nd T20I, Suryakumar Yadav Reaction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर (रविवार) को खेला गया, जिसमें टीम इडिया को हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत के साथ सीरीज का आगाज किया था. अब दूसरा टी20 हारने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया. तो आइए जानते हैं कि आखिर सूर्या ने किसे हार का जिम्मेदारा ठहराया.
सूर्या ने किसी एक को हार का जिम्मेदार नहीं बताया, बल्कि उन्होंने खराब बैटिंग को हार का सबसे बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि आप एक टी20 मैच में 125 या 140 का टोटल नहीं चाहते. हालांकि इसके अलावा कप्तान सूर्या ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ भी की.
मैच के बाद सूर्या ने कहा, “आपको जो भी टोटल मिलता है उसको हमेशा बैक करना होता है. जाहिर है कि एक टी20 मैच में आप 125 या 140 रनों का टोटल नहीं बनान चाहते हैं, लेकिन हमारे लड़कों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उस पर मुझे गर्व है.”
इसके आगे पंजा खोलने वाले वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी पर बात करते हुए सूर्या ने कहा, “टी20 मैच में किसी को 125 का पीछा करते हुए फाइफर मिलता है और इस स्थिति में, यह अविश्वसनीय है. उन्होंने अपने खेल पर वाकई में कड़ी मेहनत की और वह इस स्टेज का इंतजार कर रहे थे और सभी ने इसका आनंद लिया. उनकी तरफ से शानदार प्रदर्शन. अभी दो गेम बाकी हैं, बहुत सारा मनोरंजन बाकी है और जोबर्ग में मजा आएगा.”
फ्लॉप रही टीम इंडिया की बैटिंग
गकबेराह में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में बोर्ड पर सिर्फ 124/6 रन ही लगा सकी. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन स्कोर किए. वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कुल पांच गेंदबाजों ने 1-1 विकेट चटकाया.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में 128/7 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस दौरान टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 47 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ अफ्रीका ने चार टी20 मैचों की शृंखला में एक-एक से बराबरी कर ली है. इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 124 रन बनाए थे. जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया है. अफ्रीका की जीत में ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया.
भारतीय टीम के लिए आज के मैच में अभिषेक शर्मा फिर से फेल रहे, जो केवल 4 रन बना पाए. वहीं पिछले मैच में शतक लगाने वाले संजू सैमसन इस भिड़ंत में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव के बैट से भी महज 4 रन निकले. तिलक वर्मा को फिर से शुरुआत तो मिली, लेकिन 20 रनों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. भारत के लिए सबसे अधिक रन हार्दिक पांड्या ने बनाए, लेकिन 45 गेंद में 39 रन बनाने के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया.
एक गेंदबाज ने छीनी भारत से जीत
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. अफ्रीकी टीम 44 रनों के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी और 86 रन का स्कोर आते-आते टीम के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. यहां से ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी के बीच नाबाद 42 रन की साझेदारी ने अफ्रीकी टीम की जीत सुनिश्चित की. कोएट्जी को एक गेंदबाज के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन अंत में उन्होंने 9 गेंद में 19 रन की कैमियो पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंद में 47 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
वरुण चक्रवर्ती का पंजा गया बेकार
वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 17 रन दिए और 5 विकेट चटकाए. वो अब टी20 इंटरनेशनल मैच की किसी एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव, दो-दो बार ऐसा कर चुके हैं. वहीं युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने टी20 मैचों में एक-एक बार 5-विकेट हॉल प्राप्त किया है. दुर्भाग्यवश वरुण की मेहनत बेकार गई.