चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी मात दी है. भारत की जीत को लेकर राजधानी दिल्ली समेत देशभर में जश्न का माहौल है. क्रिकेट प्रेमी जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेताओं ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी.
टीम इंडिया ने सभी को गौरवान्वित किया
गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि टीम इंडिया ने अच्छा खेला. आपने दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरकर सभी को गौरवान्वित किया है. आपके भविष्य के मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं.
राहुल गांधी ने दी जीत की बधाई
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल ने भी टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा किटीम वर्क में एक मास्टरक्लास, जिसमें कोहली का शतक सबसे आगे है.भारतीय क्रिकेट के लिए धड़कने वाले हर दिल के लिए एक शानदार जीत!
जबरदस्त जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई
वहां सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान पर आज हमारे लड़कों की जोरदार जीत पर खुशी महसूस हो रही है. इस मैच में जबरदस्त जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई.
टीम इंडिया की ऐतिहासिक विजय
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऐतिहासिक विजय…चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के ग्रुप लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पटखनी दे दी है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए टीम के सभी सदस्यों को बधाई व आगामी मुक़ाबलों के लिए शुभकामनाएं.
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका रिकॉर्डतोड़ शतक, 16 साल का इंतजार खत्म
क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली का नाम हमेशा से ही एक बड़े बल्लेबाज के तौर पर लिया जाता है. 23 फरवरी 2025 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने इसे एक बार फिर सही साबित करके दिखाया और एक यादगार पारी खेलते हुए शतक जड़ा. उनका यह शतक न सिर्फ उनकी बल्लेबाजी के कौशल को दर्शाता है, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित किया.
विराट कोहली ने जड़ा 82वां शतक
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच हमेशा से ही तनावपूर्ण और रोमांचक होते हैं. इस मैच में भारत के लिए रन बनाना एक चुनौती थी, क्योंकि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छी पकड़ बनाई हुई थी. भारत को जीत के लिए अच्छा स्कोर चाहिए था और ऐसे में विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और शतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने इस मुकाबले में 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए और उनकी पारी ने भारत की टीम को मजबूती दी और टीम को जीत दिलाई.
16 साल का इंतजार खत्म
बता दें, विराट कोहली ने पहली बार साल 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी. लेकिन ये पहला मौका है विराट ने इस टूर्नामेंट में शतक जड़ा है. यानी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने के लिए पूरे 16 साल का इंतजार करना पड़ा. वहीं, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ये पहला मौका है जब उन्होंने वनडे में शतक जड़ा है. इसके अलावा उन्होंने 531 दिन के बाद विदेशी सरजमीं पर वनडे शतक ठोका है, यानी ये पारी उनके लिए कई मायनों में खास है.
इस लिस्ट में बने नंबर-1
बता दें, विराट कोहली ने आईसीसी के वनडे इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ चौथी बार 50+ रन बनाए हैं, जो एक रिकॉर्ड है. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 3 बार से ज्यादा ये कारनामा नहीं कर सका है. विराट के अलावा विव रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर ने 3-3 बार पाकिस्तान के खिलाफ 50+ रन बनाए थे. इसके अलावा, आईसीसी के वनडे इवेंट में ये उनका 23वां 50+ स्कोर था. उन्हें अलावा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही आईसीसी के वनडे इवेंट में इतनी बार 50+ रन बना पाए हैं.