Related Articles
Indian Team: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को धमाकेदार अंदाज में 68 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा। सेमीफाइनल में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 171 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। सेमीफाइनल में भारत के लिए तीन प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में।
1. अक्षर पटेल
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की। उनकी स्पिन के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। उन्होंने अपने चार ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। अक्षर ने जोस बटलर, मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। उन्होंने इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ तोड़ और टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हुए। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो 6 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का भी लगाया। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
2. कुलदीप यादव
मैच में अक्षर पटेल का कुलदीप यादव ने अच्छा साथ निभाया। उन्होंने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की। वह काफी किफायती भी साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त करने में कुलदीप ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को रन आउट भी किया।
3. रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब विराट कोहली सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। फिर रन बनाने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा ने संभाली। उन्होंने 39 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। उन्होंने टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी।
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अभी तक काफी शानदार रहा है। वह बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।
एमएस धोनी से आगे निकले रोहित शर्मा
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने लगातार तीसरे आईसीसी इवेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। बता दें, इन तीनों मौकों पर भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रही है। ऐसे में वह भारत के पहले कप्तान बन गए हैं जिसने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया है। बता दें, एमएस धोनी ने भी तीन अलग-अलग आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन उस समय आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप नहीं खेली जाती थी। ऐसे में उनके वनडे और टी20 फॉर्मेट के आईसीसी इवेंट में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।
बाबर आजम को छोड़ दिया पीछे
टी20I क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ये 49वीं जीत है। इसी के साथ वह टी20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने 48 मैच जीत हैं, लेकिन रोहित अब उनसे आगे निकल गए हैं। वहीं, युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा 45 जीत के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत
49 जीत – रोहित शर्मा
48 जीत – बाबर आजम
45 जीत – ब्रायन मसाबा
44 जीत – इयोन मोर्गन
42 जीत – असगर अफगान
42 जीत – एमएस धोनी