Breaking News

IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा, जाने अब तक मैच से जुड़े अपडेट्स

IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब आखिरी मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का अच्छा मौका होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अहमदाबाद में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. इंग्लैंड टीम भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.

टीम इंडिया ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. अगर पंत को मौका मिला तो केएल राहुल को ब्रेक दिया जा सकता है. राहुल के लिए पिछले दो मैच कुछ खास नहीं रही हैं. भारतीय टीम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी बॉलिंग का मौका दे सकती है. हर्षित राणा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम साबित हुई है.

इंग्लैंड को वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने उसे नागपुर में 4 विकेट से हराया था. इसके बाद कटक में भी 4 विकेट से हराया. हालांकि इन दोनों मैचों में उसने कड़ी टक्कर दी है. टीम के लिए बेन डकेट अहम साबित हुए हैं. उनके साथ-साथ जो रूट ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. इंग्लैंड को तीसरे वनडे में आदिल रशीद और जैमी ओवरटन से भी उम्मीद होगी. टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है.

अगर अहमदाबाद की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 240 रन है. बाउंड्री भी काफी बड़ी है. मैच की दूसरी पारी के दौरान ओस भी आ सकती है. लिहाजा हार या जीत में इसकी भी अहम भूमिका साबित हो सकती है.

भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन –

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल/ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन/जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन/ब्रायडन कार्से, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद/जोफ्रा आर्च

जीत से दो विकेट दूर टीम इंडिया

अहमदाबाद में जीत से भारत महज़ दो विकेट दूर है. 175 रनों पर इंग्लैंड के 8 विकेट गिर गए हैं. हार्दिक पांड्या ने आदिल रशीद को बोल्ड आउट किया. फिलहाल दोनों पुछल्ले बल्लेबाज क्रीज पर हैं.

इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा

इंग्लैंड ने 161 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है. अब मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ में है. हैरी ब्रूक 26 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षित राणा ने आउट किया.

जोस बटलर भी लौटे पवेलियन

154 रनों पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिर गया है. जोस बटलर 9 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें हर्षित राणा ने बोल्ड किया. अब इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन हैं. दोनों क्रीज पर हैं.

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा

134 के स्कोर पर इंग्लैंड ने चौथा विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल ने फॉर्म में चल रहे जो रूट को बोल्ड मार दिया. वह 29 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 223 रन और बनाने हैं.

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा

18वें ओवर में 126 के स्कोर पर इंग्लैंड ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. कुलदीप यादव ने सेट हो चुके टॉम बैंटन को पवेलियन भेजा. वह 41 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए. अब जो रूट के साथ हैरी ब्रूक क्रीज पर हैं.

इंग्लैंड का स्कोर 115/2

इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 115 रन हो गया है. टॉम बैंटन 34 गेंद में 30 रनों पर हैं. वह चार चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. जो रूट 19 गेंद में दो चौकों की मदद से 17 रन पर हैं. दोनों के बीच 44 गेंद में 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार

14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 102 रन है. टॉम बैंटन 31 गेंद में 25 रनों पर हैं. वह तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. जो रूट 10 गेंद में 9 रन पर हैं.

अक्षर से हुई चूक, बैंटन को मिला जीवनदान

13वें ओवर की आखिरी गेंद पर टॉम बैंटन और जो रूट का तालमेल बिगड़ गया था. बैंटन आसानी से रन आउट हो सकते थे, लेकिन अक्षर पटेल थ्रो नहीं मार सके. इंग्लैंड का स्कोर अब दो विकेट पर 99 रन है. बैंटन 23 गेंद में 29 रन पर हैं. वह तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. जो रूट सात गेंद में सात रन पर हैं.

इंग्लैंड का स्कोर 93/2

12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 93 रन है. टॉम बैंटन 24 गेंद में 18 रनों पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. जो रूट छह गेंद में सात रन पर हैं.

अक्षर पटेल ने फेंका मेडन ओवर

10वें ओवर में अक्षर पटेल ने कोई रन नहीं दिया. 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 84 रन है. टॉम बैंटन 15 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 12 रन पर हैं. सात में जो रूट दो गेंद में एक चौके के साथ चार रन पर हैं.

इंग्लैंड का दूसरे विकेट गिरा

9वें ओवर में 80 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. फिल साल्ट 21 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. साल्ट को भी अर्शदीप सिंह ने आउट किया. अब टॉम बैंटन और जो रूट क्रीज पर हैं

इंग्लैंड का स्कोर 73/1

8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 73 रन है. टॉम बैंटन एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन पर हैं. फिल साल्ट तीन चौके की मदद से 17 रन पर हैं. इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 284 रन और बनाने हैं.

इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा

सातवें ओवर में 60 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिर गया है. बेन डकेट 22 गेंद में 34 रनों पर आउट हुए. उनके बल्ले से 8 चौके निकले. अर्शदीप सिंह ने बेन डकेट को पवेलियन भेजा

टी20 स्टाइल में खेल रही इंग्लैंड

6 ओवर में ही इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 60 रन हो गया है. बेन डकेट 20 गेंद में 34 रनों पर हैं. वह 8 चौके लगा चुके हैं. फिल साल्ट 16 गेंद में तीन चौकों की मदद से 16 रन पर हैं.

अर्शदीप सिंह के ओवर में पड़े चार चौके

अर्शदीप सिंह ने पांचवां ओवर किया. इस ओवर में बेन डकेट ने चार चौके मारे. 5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 48 रन है. बेन डकेट 18 गेंद में 33 रनों पर हैं. वह 8 चौके लगा चुके हैं. फिल साल्ट 12 गेंद में 9 रन पर हैं.

इंग्लैंड की फिर तूफानी शुरुआत

एक बार फिर इंग्लैंड ने धुआंधार शुरुआत की है. 4 ओवर के बाद स्कोर बिना किसी विकेट के 32 रन है. बेन डकेट 12 गेंद में चार चौकों की मदद से 17 रन पर हैं. फिल साल्ट 12 गेंद में 9 रनों पर हैं.

About admin

admin

Check Also

आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से रेप पीड़िता के पिता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर खतरा जता बोले- वो हमारे साथ कुछ भी कर सकते है

शाहजहांपुर: रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *