Ind vs Ban t20:-भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को सात विकेट से हराया। इस मैच में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। भारत ने इस तरह तीन मैचों की सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली है।
टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज के पहले मैच में भी बांग्लादेश को भारतीय जमीन पर बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. ग्वालियर में खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही 3 मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक विस्फोटक पारी खेली और शानदार छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई. मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी ने जहां अपने डेब्यू मैच में प्रभावित किया तो वहीं 3 साल बाद टीम में लौटे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी कहर बरपाया और 49 गेंद पहले ही भारत ने ये मैच अपने नाम कर लिया.
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा-विराट कोहली, रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों के रिटायरमेंट और शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल जैसे कई खिलाड़ियों को दिए गए रेस्ट के कारण काफी नई-नई सी लग रही भारतीय टीम का अंदाज भी वैसा ही रहा, जिसने उसे वर्ल्ड कप जिताने में मदद की. आक्रामक क्रिकेट खेलने का वादा कर मैदान पर उतर रही कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम ने निराश नहीं किया और सिर्फ 11.5 ओवर में 129 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बॉलिंग की और अपने गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्कल के जन्मदिन पर भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन का गिफ्ट दिया. बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह ने पारी की शुरुआत में अपने 2 ओवर में 2 विकेट लेकर बांग्लादेश को परेशानी में डाल दिया था. फिर वो मौका आया, जो हर कोई देखना चाहता था. आईपीएल के पेस सनसनी मयंक यादव ने अपने करियर का पहला ओवर ही मेडन निकाला और फिर अगले ओवर में महमुदुल्लाह जैसे बड़े बल्लेबाज का विकेट हासिल कर लिया.