भारत और बांग्लादेश की टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले के लिए आज यानी 27 सितंबर, शुक्रवार को आमने-सामने होंगी. चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीत हासिल कर चुकी है. अब कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जीत अपने नाम कर टीम इंडिया मेहमान बांग्लादेश को क्लीन स्वीर करना चाहेगी.
सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले इस मैदान पर आखिरी टेस्ट नवंबर 2021 में खेला गया था. अब टीम इंडिया एक बार फिर कानपुर में लौट रही है. कानपुर में खेले जाने वाले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन काफी बदली हुई नजर आ सकती है. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी.
अब कानपुर में इसका उलट हो सकता है, यहां टीम इंडिया 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कानपुर में टेस्ट काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. काली मिट्टी की पिच पर स्पिनर्स ज्याद प्रभावी होते हैं. ऐसे में कानपुर में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
चेन्नई टेस्ट में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के रूप में तीन तेज गेंदबाज नजर आए थे. वहीं रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो स्पिनर्स थे.
कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक.
15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 42/2
कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश ने 15 ओवर पूरे होने जाने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं. इस दौरान कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 9 गेंदों में 12 और मोमिनुल हक ने 21 गेंदों में 1 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं.
आकाश दीप ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता
आकाश दीप ने कानपुर टेस्ट में भारत को दूसरी सफलता दिलाई. पहले उन्होंने जाकिर हसन को आउट किया और अब शादमान इस्लाम को पवेलियन भेज दिया. पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर आकाश ने कमाल किया. शादमान इस्लाम ने 36 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन स्कोर किए. अब कप्तान नजमुल हुसैन शांतो बैटिंग के लिए क्रीज पर आए हैं
आकाश दीप ने भारत को दिलाई पहली सफलता
कानपुर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश को पहला झटका जाकिर हसन के रूप में लगा, जिन्हें भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने चलता किया. भारत को यह पहली सफलता 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिली. जाकिर ने 24 गेंदों का सामना किया, लेकिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. अब मोमिनुल हक बैटिंग के लिए आए हैं
टॉस में हुई देरी
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के टॉस में गीले आउटफील्ड के चलते देरी होगी. वैसे टॉस तय समय यानी 9:00 बजे होना था, लेकिन गीले मैदान के कारण ऐसा नहीं हो सका
भारत ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला
भारतीय टीम ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कंडीशन को देखते हुए यह फैसला लिया. गीले आउट फील्ड के चलते टॉस में 1 घंटे की देरी देखने को मिली
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 12/0
कानपुर टेस्ट में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश ने 5 ओवर में 12 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान शादमान इस्लाम ने 08 रन बना लिए हैं, जबकि दूसरे छोर पर मौजूद जाकिर हसन ने 18 गेंदें खेलने के बाद खाता नहीं खोला