Breaking News

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र की समिति ने राजधानी में GRAP-4 लागू करने का फैसला किया, आज से राजधानी में GRAP-4 लागू हो जाएगा.

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार की समिति ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने आज यानी सोमवार सुबह 8 बजे से GRAP-4 लागू करने का फैसला किया है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात 8 बजे कई इलाकों में AQI 462 के आसपास दर्ज किया गया. प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 लागू किया गया था.

दिल्ली में ग्रैप-4 लागू होने के बाद जरूरी वस्तुएं ले जाने वाले, आवश्यक सेवाएं से जुड़े सभी CNG-इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर, बाकी ट्रकों की एंट्री पर रोक रहेगी. इसके अलावा दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल गाड़ियां, मध्यम और भारी माल वाहनों के चलने पर भी प्रतिबंध लग जाएगा. राजधानी में प्राइमरी स्कूल के अलावा कक्षा 6 के ऊपर के भी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली और राज्य सरकार ऑनलाइन क्लास का फैसला ले सकती हैं.

दिल्ली में इन गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी

-राजधानी में ग्रैप-4 लागू होने के बाद जरूरी वस्तुएं ले जाने वाले, आवश्यक सेवाएं से जुड़े सभी CNG-इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर, बाकी ट्रकों की एंट्री पर रोक रहेगी.

-इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां, CNG और BS-VI डीजल गाड़ियों के अलावा दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हल्के कमर्शियल वाहनों को, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले, आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोड़कर दिल्ली में एंटी करने की इजाजत नहीं होगी.

-आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल गाड़ियां मध्यम और भारी माल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा.

-प्राइमरी स्कूल के अलावा क्लास 6 के ऊपर के भी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा. इसके लिए दिल्ली और राज्य सरकार ऑलाइन क्लास को लेकर फैसला ले सकती है.

केंद्र और दिल्ली सरकार अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने को लेकर फैसला ले सकती हैं. इसके अलावा सड़कों पर ऑड-इवन आधार पर निजी वाहनों के संचालन पर फैसला ले सकती है.

दिल्ली में कक्षा 9 तक के सभी स्कूल अब ऑनलाइन मोड में

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और GRAP का स्टेज 4 लागू होने की वजह से दिल्ली में 10 वीं और 12 वीं कक्षा के अलावा सभी फिजिकल क्लासेज बंद की गई. अब ये क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी. सीएम आतिशी ने कहा कि अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन क्लासेस चलाएंगे.

दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर

दिल्ली में वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई तथा शाम 4 जबे AQI 441 दर्ज किया गया था. जिससे दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा के बहादुरगढ़ में सबसे अधिक 445 AQI रहा, इसके बाद दिल्ली में 441, हरियाणा के भिवानी में 415 और राजस्थान के बीकानेर में 404 AQI दर्ज किया गया. दिल्ली के 40 निगरानी स्टेशनों में से सीपीसीबी की ओर से शेयर किए गए 32 स्टेशनों के आंकड़ों के अनुसार 32 स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर श्रेणी’ में दर्ज किया, जिनमें AQI का स्तर 400 से ऊपर रहा.

प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कल होनी है सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर लगाम लगाने के उपायों को लागू करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा. जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी. इससे पहले 14 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए रजिस्टर करने पर राजी हो गया था. तब अदालत से अनुरोध किया गया था कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर न बन जाए इसलिए याचिका पर तत्काल सुनवाई की जाए.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *