Breaking News

उत्तर प्रदेश में होली के दिन नमाज के समय में बदलाव किया गया, मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि होली के दिन नमाज निर्धारित समय से एक घंटे बढ़ा दिया जाए, एडवाइजरी जारी

लखनऊः यूपी के कई शहरों में अगले हफ्ते जुमे की नमाज़ का वक्त बदला गया है। लखनऊ और संभल समेत यूपी के शहरों में जुमे की नमाज़ दोपहर 2 बजे के बाद पढ़ी जाएगी। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से इस संबंध में एडवाइजरी की गई है। जुमे की नमाज़ का वक्त बदलने की वजह ये है कि 14 मार्च यानी जुमे के दिन ही होली का त्योहार भी है।

मौलाना खालिद रशीद ने जारी की एडवाइजरी

मौलाना खालिद रशीद की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इस बार 14 मार्च को होली है और जुमा भी है। सभी मस्जिदों से अपील है कि जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज़ का टाइम 12:30 से एक बजे है। वहां नमाज का टाइम एक घंटे बढ़ा दिया जाए। मुसलमान कोशिश करें कि अपने मोहल्ले में नमाज़ पढ़ें।

मौलाना खालिद रशीद ने लखनऊ ईदगाह में भी जुमे की नमाज़ का टाइम बदल दिया है। उन्होंने कहा कि दोपहर 12:45 पर होने वाली जुमे की नमाज़ होली की वजह से अब दो बजे होगी। होली के दिन नमाज बदले हुए समय पर होगी।

इस वजह से लिया गया फैसला

बता दें कि पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि होली के रंग की वजह से कई शहरों में तनाव की स्थिति पैदा हुई है। इस बार होली के दिन जुमा की नमाज भी है। इसे देखते हुए जुमे की नमाज़ का वक्त बदला जा रहा है।

होली के रंग से धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से न निकलेः सीओ

वहीं, होली के त्यौहार और रमजान माह में शांति सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को संभल कोतवाली पुलिस थाना में हुई शांति समिति की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि यदि किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले। शांति समिति की बैठक में सीओ ने दोनों समुदायों के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया।

सीओ चौधरी ने कहा, ” जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं।” होली का त्यौहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी। सीओ ने कहा, ”होली का दिन वर्ष में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है।

About admin

admin

Check Also

हापुड़: बहादुरगढ़ में एक 18 वर्षीय युवक और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने होली से पहले आत्महत्या कर ली, रेलवे ट्रैक पर उनके शव मिले.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *