बदायूं: जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती में शुक्रवार को मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौट रहे युवक को तीन युवकों ने जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक युवक आग से लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है।
नमाज पढ़कर लौटते समय किया हमला
पुलिस के मुताबिक इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती का रहने वाला महबूब (20) शुक्रवार को सहसवान रोड पर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़कर लौट रहा था। एक दिन पहले नमाज पढ़ने के दौरान उसकी तीन आरोपियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी मामले में जुमे की नमाज के बाद अपने घर लौट रहे महबूब को तीनों आरोपियों ने पकड़ लिया और उसे रस्सियों से बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। इसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा आग लगा दी गई।
70 फीसदी जल गया युवक
पुलिस ने बताया कि आग से रस्सियां जल गईं, जिससे महबूब बंधनमुक्त हो गया और चीख-पुकार करते घर पहुंच गया। हालांकि, तब तक वह 70 फीसदी जल चुका था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हिरदेश कुमार कठेरिया के अनुसार विवाद की कोई सूचना युवक द्वारा पुलिस को नहीं दी गई और ना ही युवक के परिजनों द्वारा पुलिस को कोई तहरीर दी गई है।
जांच में जुटी पुलिस
एसपी ग्रामीण ने बताया कि जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ में पाया गया कि युवक महबूब ने ही एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल लिया था और घटना भी उसी वक्त के आसपास की है। उनके अनुसार मामला संदिग्ध है। जांच के लिए पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज भी लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
RB News World Latest News