Breaking News

बागपत शहर में ईदगाह मोहल्ले में मां के निधन के बाद जनाजे में शामिल होने आए बेटे को कब्रिस्तान से खींचकर सरेआम ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी

उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. ईदगाह मोहल्ले में मां के निधन के बाद जनाजे में शामिल होने आए बेटे को कब्रिस्तान से खींचकर सरेआम ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि, पुलिस ने एक आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ईदगाह मोहल्ले की झंकार गली में उमरदीन का परिवार रहता है. मोहल्लेवालों ने बताया कि करीब छह वर्ष पहले उमरदीन का छोटा बेटा नफीस अपने चचेरे भाई के घर रिश्ते में लगने वाली भाभी को भगाकर ले गया था. बाद में दोनों ने निकाह कर लिया और सहारनपुर में रहने लगे. इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच रंजिश गहरी हो गई थी.

नफीस सहारनपुर से बागपत पहुंचा था

बुधवार सुबह नफीस की मां मकसूदी का इंतकाल हो गया. खबर सुनते ही नफीस सहारनपुर से बागपत पहुंच गया, ताकि मां के जनाजे में शामिल हो सके. दोपहर में जब जनाजा कब्रिस्तान ले जाया गया तो नफीस भी साथ था. जनाजे की नमाज अदा करने के बाद जैसे ही वह भीड़ से अलग होकर कब्रिस्तान के गेट की ओर बढ़ा, तभी उसके चचेरे भाइयों, उनके बेटों और दामादों ने उसे घेर लिया.

आरोप है कि उन्होंने नफीस को खींचकर कब्रिस्तान से बाहर सड़क पर लाया और ईंट से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. हमलावरों ने तब तक मारपीट की, जब तक नफीस की मौके पर ही मौत नहीं हो गई. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले हमलावर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ नफीस को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की खबर फैलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंच गई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगी. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने किसी तरह शव को पीछे के रास्ते से पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मृतक के बेटे अरमान ने कोतवाली में 11 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है. बागपत के एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही अन्य नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि पत्नी को भगाकर ले जाने के बाद से ही नफीस को उसके चचेरे भाई की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई थी. मां की मौत के कारण जब नफीस छह साल बाद बागपत लौटा, तो वही धमकी हकीकत में बदल गई.

नफीस की पहली पत्नी यासमीन, जो मुजफ्फरनगर जिले के कूकड़ा गांव की रहने वाली थी, उसकी मौत हो चुकी थी. यासमीन से उसके तीन बच्चे थे. पत्नी की मौत के बाद नफीस का दिल अपने चचेरे भाई शौकिन की पत्नी पर आ गया था, जो चार बच्चों की मां थी. कुछ समय बाद दोनों ने घर छोड़ दिया और सहारनपुर जाकर निकाह कर लिया.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *