नोएडा: नोएडा थार कांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा थार कांड में पुलिस कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया है। सेक्टर 24 थाने के प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला और गिझोड़ चौकी इंचार्ज जगमोहन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना को छिपाने के मामले में पुलिस कमिश्नर ने ये एक्शन लिया है। इसके अलावा इस मामले में नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
2 नामजद आरोपी गिरफ्तार
इस घटना में अमन अवाना, आकाश अवाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 2 जून को सौरभ नाम के युवक को दबंगों ने पहले बेरहमी से पीटा था, फिर थार से कुचलकर हत्या की कोशिश की थी। वीडियो वायरल हुआ, तब पुलिस हरकत में आई। फिलहाल थार को तो रिकवर कर लिया गया है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दोनों सस्पेंड अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।
युवकों की क्यों हुई पिटाई और कुचलने की कोशिश?
मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट करने का था। यही बात ज्यादा बढ़ गई तो विवाद हो गया और युवक की पिटाई करके उसे अधमरा कर दिया गया। इसका वीडियो भी सामने आया, जिसमें पीड़ित युवक को बुरी तरह पीटते हुए दिखाया गया। आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने पिटाई के बाद युवक के ऊपर थार चढ़ा दी और उसे कुचलकर मारने की कोशिश की। हालांकि युवक इसलिए बच गया क्योंकि थार की टक्कर से वह नाले में गिर गया और थार उसके ऊपर से नहीं निकल पाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
घटना 2 जून को थाना सेक्टर 24 इलाके के सेक्टर 53 की है। ये मारपीट दोपहर 3 बजे के करीब हुई है। घटना में पीड़ित युवक की पहचान सौरभ यादव के रूप में हुई है। वह सेक्टर 39 में रहता है। सौरभ के साथ-साथ उसके भाई की पिटाई भी की गई थी। ये दोनों प्रॉपर्टी का बिजनेस करते हैं। दोनों का ट्रीटमेंट हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस पर भी आरोपियों को पकड़ने का प्रेशर पड़ा, जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी।
RB News World Latest News