Breaking News

बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव ने NDA सरकार पर छठ पर्व पर स्पेशल ट्रेनों के झूठे दावे और बिहार विरोधी नीतियों का आरोप लगा पलायन व औद्योगिक विकास में कमी पर निशाना साधा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने NDA पर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया है. लालू यादव ने केंद्र पर छठ पर स्पेशल ट्रेन चलाने वाली बात को झूठा बताया है.

लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 𝟏𝟑,𝟏𝟗𝟖 ट्रेनों में से 𝟏𝟐,𝟎𝟎𝟎 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी. यह भी सफेद झूठ निकला. आगे लिखा कि 𝟐𝟎 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा सकते हैं. मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है. कितना शर्मनाक है?

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के 𝟒 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते है. 𝐔𝐏𝐀 सरकार के बाद से 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया. ये लोग बिहार विरोधी है.

तेजस्वी यादव का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च

चुनाव प्रचार शुरु होने से पहले राजद ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. इस गाने के जरिए आरजेडी ने तेजस्वी को बदलाव की आंधी बताते हुए एक मौका देने की बात कही है. इस कैंपेन सॉन्ग में कहा गया कि हम बिहार हैं हम बिहार हैं! मांग समय की यही है भैया, नया फैसला लेना है. बीस बरस से जिन्होंने सताया, उनसे बदला लेना है. हम बिहार हैं हम बिहार हैं रे भैया, तेजस्वी बिहार, हां जी बदलेंगे बदलेंगे अबकी बदलेंगे सरकार हम बिहार है.

गाने के जरिए तेजस्वी यादव के लिए राजद ने एक मौका मांगा है. कैंपेन सॉन्ग में तेजस्वी के 17 महीने के कामों को गिनाया गया है. साथ ही उन्हें परिवर्तन की आंधी भी बताया गया है.

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *