रोहतास के सासाराम में सोमवार 25 अगस्त, 2025 की दोपहर एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा लिया. हालांकि इस घटना में उसकी प्रेमिका काजल गंभीर रूप से घायल हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया.
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव निवासी पारस कुमार के पुत्र जैकी उर्फ लड्डू कुमार के रूप में हुई है. युवती नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली काजल है. उसकी उम्र 24 साल के आसपास है.
काजल की शादी तय होने से नाराज था युवक
चर्चा है कि युवक काजल से प्यार करता था. काजल की शादी कहीं और तय हो चुकी थी. इससे वह नाराज था. पहले उसने अपनी प्रेमिका को सिर और सीने में दो गोली मारी, फिर खुद को भी शूट कर लिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के माइको स्थित एक मैरिज हॉल की है.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस और सदर डीएसपी-1 दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से एफएसएल की टीम ने साक्ष्य को जुटाया. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी एक मॉल में काम करती है. सोमवार दोपहर वह किसी काम से बाजार गई थी. बाद में पता चला कि एक युवक ने होटल के कमरे में गोली मार दी है. मां के अनुसार युवक बेटी पर शादी का दबाव बना रहा था. अलग-अलग जाति के कारण लड़की शादी नहीं करना चाहती थी.
घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद
डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है. किसी बात को लेकर दोनों में अनबन थी और इसी के कारण युवक ने पहले लड़की को गोली मारी, फिर खुद को गोली मार ली. फिलहाल लड़की का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. घटनास्थल से पुलिस ने एक कट्टा और कारतूस बरामद कर कई साक्ष्यों को जुटाया है. मामले की जांच चल रही है.