Breaking News

सीतापुर जिले में एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया, तांत्रिक ने मृत महिला को जीवित करने का दावा करते हुए महिला को गोबर में दबा दिया, जाने क्या हुआ ?

यूपी के सीतापुर जिले में एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया। इसके बाद इलाज के लिए परिवार वाले उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। लेकिन एक तांत्रिक ने मृत महिला को जीवित करने का दावा करते हुए महिला को गोबर में दबा दिया। इतना ही नहीं तांत्रिक ने महिला को 24 घंटे के अंदर में ही जीवित कर देने का दावा किया। तांत्रिक के दावों को लेकर रात 8 बजे महिला के शव को गोबर से बाहर निकाला जाएगा।

परिवार के साथ गांव वाले मौके पर मौजूद

सूचना मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और तांत्रिक के दावों को लेकर हंगामा करने लगे। परिवार वालों के विरोध के बाद सभी कार्यकर्ता वापस चले गए। फिलहाल घटनास्थल पर परिवार वालों के साथ गांव वाले भी मौजूद हैं।

woman died of snake bite

गोबर के नीचे दबाया शव।
तांत्रिक के कहने पर अभी भी नहीं निकाला शव

यह पूरा मामला तंबौर थाना क्षेत्र के चकपुरवा गांव का है। यहां रहने वाली 60 वर्षीय कलावती देवी को सांप ने काट लिया था। गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे वह कंडे सही कर रही थीं, तभी छिपे बैठे सांप ने उसे डस लिया। घर वाले तुरंत उसे पास के बिसवां खुर्द गांव में एक बैद्य के पास उपचार के लिए ले गए, लेकिन वहां कोई लाभ नहीं हुआ। इसके बाद परिवार वाले उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने कलावती को मृत घोषित कर दिया। कलावती की मौत के बाद परिवार के कोहराम मच गया। वहीं, इस मामले की जानकारी होने पर इस्माइल गंज स्थित राम जानकी मंदिर के तांत्रिक कृपाल दास गांव पहुंचे जहां उन्होंने कलावती को जिंदा करने का दावा किया।

जिंदा होने की उम्मीद में इंतजार कर रहे परिजन

तांत्रिक कृपाल दास ने दावा किया कि अगर कलावती को 24 घंटे गोबर में दबा कर रखा जाए तो वह जीवित हो जाएगी। तांत्रिक कृपाल दास के दावों को लेकर कलावती के शव को गोबर में दबाने की अनुमति दी। इसके बाद तांत्रिक ने कलावती के शव को गोबर के नीचे दबा दिया। फिलहाल कलावती का शव गोबर के अंदर ही दबा हुआ है। बताया जा रहा है कि रात 8 बजे कलावती के शव को गोबर से बाहर निकाला जाएगा, इसके बाद तांत्रिक के दावों की हकीकत से पर्दा उठ पाएगा। वहीं, पुलिस भी 8 बजने का इंतजार कर रही है। हालांकि कलावती के घर पर पुलिस बल मौजूद है।

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: बागपत जिले में एक ढाबे पर रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक ढाबे में रोटी बनाते समय उसपर थूकने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *