Breaking News

श्रावस्ती जिले में डकैतों ने घरों पर पर्चे चस्पा कर डकैती की खुली चुनौती दी, पांच गांवों में डकैती की धमकी से इलाके में दहशत

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में लगातार चोरियों की अफवाहों के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर अब चोर नहीं डकैत घरों पर पर्चा चस्पा करके डकैती करने का खुला चैलेंज दे रहे हैं. इसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं चैन से सोने वाली आम जनता अब पूरी रात जागकर अपने गांव और अपने घर की रखवाली कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात के दौरान गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है. जिन गावों में पर्चा चिस्पा किए गए हैं, वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर के बनगई गांव का है, जहां पर बीती रात चोरों ने राजेश वर्मा के मकान पर खुली डकैती करने का पर्चा चस्पा कर दिया. जब सुबह राजेश वर्मा के मकान वालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. पर्चे में साफ तौर पर लिखा था, कि अगर अपने गांव को बचा सकते हो तो बचा लो हम रात 8 बजे से 3 तक आएंगे और पांच गांव में डकैती करेंगे. जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा के नजदीक बसे गांव फतेहपुर बनगई, कानी बोझी प्रतापपुर, सरदारपुरवा और बनगई में डकैती करने के खुले चैलेंज से हड़कंप मचा रहा.

पुलिस ने बढ़ाई गस्त

वहीं इसके अलावा कई गांव में ड्रोन कैमरे भी उड़ते दिखाई दिये जिसके बाद पूरे श्रावस्ती में दहशत का माहौल है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद उत्तम ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं पर्चा चस्पा करने वाले गांवों में मौके पर पहुंचकर मुआयना किया जा रहा है. सतर्कता की दृष्टि में बड़ी संख्या में पुलिस पूरे जिले में गश्त कर रही है.

पोस्टर चिस्पा कर दी थी धमकी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके अलावा जिन गांवों में पोस्टर चिस्पा किए गए हैं, उन गांवों में पुलिस बल तैनात किया गया है. ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें भरोसा भी दिलाया जा रहा है. लेकिन अफवाहें के बीच लगातार चोरियों की भी घटनाएं बढ़ रही हैं. अब देखना है, कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है. क्या आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *