Breaking News

चंबा के शहवा गांव में एक शादी समारोह के दौरान कच्ची छत पर नाच रहे करीब 100 लोग अचानक छत गिरने से मलबे में दब गए, 25 लोग घायल

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक शादी समारोह के बीच अचानक हुए हादसे ने खुशी का माहौल दहशत में बदल दिया. चुराह विधानसभा क्षेत्र के शहवा गांव में आयोजित शादी में करीब 100 लोग घर की कच्ची छत पर नाच-गाने में मशगूल थे. इसी दौरान अचानक छत टूटकर नीचे जा गिरी और उस पर मौजूद सभी लोग सीधे मलबे में समा गए.

छत गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. करीब 100 लोग नीचे गिरे, जिनमें से 25 लोग घायल हो गए. गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, वरना हादसा बड़ा रूप ले सकता था. बताया जा रहा है कि भारी संख्या में लोगों के एक साथ छत पर चढ़ने से ज्यादा दबाव पड़ा, जिसके कारण छत नीचे गिर गई. हादसा के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू शुरू करते हुए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. घायलों को सिविल अस्पताल तीसा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

घायलों में 20 महिलाएं शामिल

बताया जा रहा है कि घायलों में करीब 20 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक 3 से लोगों को थोड़ी ज्यादा चोटें आई हैं, जबकि बाकी लोग हल्की-फुल्की चोटों से घायल हुए हैं. पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छत अचानक धंसती हुई दिखती है और लोग एक झटके में नीचे गिर जाते हैं.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक हंसराज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जांच के निर्देश भी दिए. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर छत गिरने की वजह क्या थीक्या छत ज्यादा पुरानी और कमजोर थी, या उस पर ज्यादा वजह पड़ने की वजह से गिरी.

 

About admin

admin

Check Also

पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मुर्शिदाबाद में एक नई मस्जिद की बुनियाद रख दी, हुमायूं कबीर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बाबरी मस्जिद के लिए चंदे की रकम गिनने का वीडियो पोस्ट किया

पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *