Breaking News

पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बदले में अब तालिबान ने भी हवाई हमला किया है। इस हमले में 19 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की सूचना मिली है।

काबुल: बीते मंगलवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी। इस एयर स्ट्राइक के बाद अब अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान पर पलटवार किया है। तालिबानी रक्षा मंत्रालय की ओर से इस पलटवार के बारे में जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है, जबकि तीन अफगान नागिरकों के भी मारे जाने की सूचना है। अफगानिस्तान ने ये हमला पाकिस्तान के कई इलाकों में किया है।

पाकिस्तान में कई जगहों पर हमला

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसके बलों ने पिछले हफ्ते देश पर हुए घातक हवाई हमलों के जवाब में पाकिस्तान के अंदर कई स्थानों पर हमला किया। दरअसल, पाकिस्तान ने बीते मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी पाक्तिका प्रांत में एक प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट करने और विद्रोहियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था। पाकिस्तान के हवाई हमलों में कई लोग मारे गए जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। तालिबान के रक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि उसकी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन स्थानों को निशाना बनाया, जिन्हें अफगानिस्तान पर हमलों की योजना और समन्वय से जुड़े तत्वों एवं उनके समर्थकों के लिए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

मारे गए 19 पाकिस्तानी सैनिक

तालिबानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजामी ने हमलों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी। यह भी नहीं बताया गया कि हमलों को कैसे अंजाम दिया गया। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि दोनों तरफ से कोई हताहत हुआ है या नहीं। तालिबान समर्थक मीडिया संगठन ‘हुर्रियत डेली न्यूज’ ने मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और हिंसा में तीन अफगान नागरिकों को भी जान गंवानी पड़ी। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार (28 दिसंबर, 2024) को कहा कि तालिबानी फोर्स ने पड़ोसी देश पाकिस्तान की कई जगहों को निशाना बनाया है. ये कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से एयर स्ट्राइक किए जाने के कुछ दिनों बाद की गई.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के बयान में पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया गया, लेकिन कहा गया कि हमले “काल्पनिक रेखा से परे” किए गए. यह एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल अफगान अधिकारियों की ओर से पाकिस्तान के साथ बॉर्डर को संदर्भित करने के लिए किया जाता है.

पाकिस्तान के कौन से इलाके में तालिबानियों ने किया हमला

मंत्रालय ने कहा, “काल्पनिक रेखा से परे कई जगहों को देश के दक्षिण पूर्वी दिशा से जवाबी कार्रवाई में निशाना बनाया गया है. ये जगहें अफगानिस्तान में हमलों का आयोजन और समन्वय करने वाले दुर्भावनापूर्ण तत्वों और उनके समर्थकों के लिए केंद्र और छिपने के स्थान के रूप में काम कर रही थीं.” यह पूछे जाने पर कि क्या बयान में पाकिस्तान का उल्लेख था, मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला खोवाराजमी ने कहा, “हम इसे पाकिस्तान का इलाका नहीं मानते, इसलिए हम इलाके की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन यह काल्पनिक रेखा के दूसरी ओर था.”

तालिबानी हमले में कितने लोगों की मौत 

दरअसल, अफगानिस्तान दशकों से उस सीमा को अस्वीकार करता रहा है, जिसे डूरंड रेखा के नाम से जाना जाता है. यह रेखा 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों की ओर से मौजूदा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहाड़ी और अराजक जनजातीय क्षेत्र के जरिए खींची गई थी. तालिबान समर्थक मीडिया आउटलेट हुर्रियत डेली न्यूज ने मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और हिंसा में तीन अफगान नागरिक मारे गए.

तालिबान ने बदला लेने की खाई थी कसम

तालिबान शासन ने हताहतों या टारगेट कि गए इलाकों का कोई विवरण नहीं दिया. वहीं, पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विंग और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ने भी इसका कोई जवाब नहीं दिया है. अफगान अधिकारियों ने बुधवार को चेतावनी दी कि वे पाकिस्तानी बमबारी के बाद जवाबी कार्रवाई करेंगे. पाकिस्तान ने कहा था कि उसने सीमा पर इस्लामी आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है.

About admin

admin

Check Also

Tamil Nadu: एनसीडब्ल्यू ने चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में 19 साल की युवती के यौन उत्पीड़न की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमिटी भी गठित की, पीड़िता को मिलेगा 25 लाख रुपये मुआवजा

Anna University: मद्रास हाई कोर्ट ने शनिवार (28 दिसंबर, 2024) को चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *