Breaking News

एमपी में ‘स्मार्ट मीटर’ लोगों के लिए बना जी का जंजाल, जहां पहले 200 रुपये तक का बिजली बिल आता था अब वही बिल 15000 रुपये महीना आ रहा

मध्य प्रदेश में बिजली विभाग नए मीटर लगा रहा है, जिन्हें ‘स्मार्ट मीटर’ नाम दिया गया है. मगर ये स्मार्ट मीटर लोगों को आर्थिक रूप से जोर का झटका दे रहे हैं. भोपाल, सीहोर से लेकर बुरहानपुर तक बढ़ते बिजली बिल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. यहां तक कि सरकार के मंत्री भी यह स्वीकार कर रहे हैं कि बढ़ते बिजली बिल की शिकायतें उन्हें भी मिल रही हैं और इसकी जांच होनी चाहिए. RBNEWS की टीम ने ग्राउंड पर जाकर पड़ताल कर जानने की कोशिश की.

दरअसल, राज्य भर में अब पुराने बिजली मीटर को बदलकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. मगर ये स्मार्ट मीटर लोगों के लिए जी का जंजाल बन गए हैं. भोपाल के नारियलखेड़ा में हाल ही में बिजली विभाग ने नए स्मार्ट मीटर लगाए हैं. मगर यहां भी दर्जनों लोग ऐसे मिले जो बढ़े हुए बिजली बिल से काफी परेशान हैं.

क्या है लोगों की शिकायत?

लोगों का आरोप है कि पहले हमारा बिल 200 से 500 रु. तक आता था, मगर अब खपत वही है लेकिन 5000 से 15000 रुपये तक आ रहा है. दो कमरों के घर में, जिसमें न AC है न कूलर, वहां भी हजारों रुपये का बिल हर महीने आ रहा है. एक शख्स की मां की मौत हो गई, बिल जमा करने में एक दिन की देरी क्या हुई, विभाग ने बिजली ही काट दी.

भोपाल में तो बिजली विभाग में लम्बी-लम्बी कतारें भी लग रही हैं जहां लोग पहुंचे हैं अपना बिजली का बढ़ा हुआ बिल कम करवाने के लिए. सीहोर में तो लोगों ने कलेक्टर ऑफिस का घेराव भी किया. दूसरी तरफ सुरक्षाबलों की निगरानी में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. बुरहानपुर में मंगलवार तो कांग्रेस ने शहर बंद का आह्वान किया, जिसका असर भी नजर आया, आम लोगों ने कहा, स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल बढ़े हुए आ रहे हैं.

18 लाख स्मार्ट मीटर लगे

बिजली विभाग अब तक पूरे प्रदेश में 18 लाख स्मार्ट मीटर लगा चुका है. 2027 तक 50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है. बिजली विभाग के सीनियर PRO मनोज द्विवेदी का कहना है कि कुछ- कुछ जगह हमें शिकायतें मिली थीं, जैसे सागर और विदिशा में, हमने उसका निराकरण किया, स्मार्ट मीटर ठीक काम कर रहा है. अगर कहीं और से कोई शिकायत है तो हम जांच करवाएंगे.

जांच के लिए कहा गया

लगातार आ रही इन शिकायतों को लेकर जब हमने मोहन सरकार में मंत्री लखन पटेल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायत तो मुझे भी मिल रही है. मैंने इसकी जांच के लिए भी बोला है. अब सवाल यह है कि जब मंत्री भी स्वयं कह रहे हैं कि बिजली के बिल बढ़े हुए आ रहे हैं तो फिर जरूरत है कि बिजली विभाग उन इलाकों में गंभीरता से जांच करे और लोगों की समस्या का समाधान करे.

About admin

admin

Check Also

पूर्वी दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा’इलाके में एक रिहायशी इमारत में जलकर 2 लोगों की मौत, हादसे में कई अन्य लोग घायल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। एक रिहायशी इमारत में आग लगने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *