Breaking News

मेरठ में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही थी तभी पति वहां आ धमका और प्रेमी की जमकर पिटाई की, पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज

मेरठ का बहुचर्चित सौरभ सिंह हत्याकांड से तो हर कोई रूबरू है. अब इसी जिले से एक और खौफनाक खबर सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को बॉयफ्रेंड संग बेजरूम में रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया. दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख पति बौखला उठा. उसने डंडा उठाकर बीवी के आशिक की ऐसी धुनाई कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ गया. प्राइवेट पार्ट पर सबसे ज्यादा बार हमला किया गया था.

मामला नौचंदी के कैलाशपुरी का है. यहां एक शादीशुदा महिला का चक्कर गैर मर्द के साथ चल रहा था. एक रोज जब प्रेमी उसके घर में घुसा, तभी महिला का पति भी वहां आ गया. उसने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखा तो इस कदर नाराज हुआ कि उसने पत्नी के प्रेमी को जमकर पीटा. उसके गुप्तांग पर भी हमला बोलते हुए चोटिल कर दिया. मामला थाने पहुंचा तो घायल युवक का मेडिकल कराया गया. पुलिस ने फिलहाल महिला के पति पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, महिला नौचंदी के कैलाशपुरी मोहल्ले में पति के साथ रहती है. उसकी दोस्ती टीपीनगर के मुल्ताननगर निवासी युवक के साथ है. आरोप है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग है. इस की जानकारी कुछ महीने पहले महिला के पति को हो गई थी, जिसके बाद जमकर विवाद हुआ था. पति ने दबाव बनाकर रेप के प्रयास की तहरीर महिला से टीपीनगर थाने में प्रेमी के खिलाफ दिलवाई थी. हालांकि बाद में समझौता हो गया था.

बेडरूम में बना रहे थे संबंध

रविवार को महिला का पति घर से बाहर किसी काम से गया था. इसी दौरान महिला के घर पर उसका प्रेमी पहुंच गया. दोनों बेडरूम में संबंध बना रहे थे. तभी दोपहर के समय महिला का पति भी घर वापस आ गया. महिला के साथ उसके प्रेमी को देखकर पति का गुस्सा भड़क गया. पति ने आरोपी युवक को जमकर पीटा और उसके गुप्तांग पर वार किए. इस दौरान युवक को गुप्तांग पर चोट आ गई.

प्रेमी ने पुलिस को किया फोन

महिला के प्रेमी ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद उसे थाने लाया गया और जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया. मेडिकल के आधार पर युवक की तहरीर पर महिला के पति पर मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिलहाल दोनों पक्ष समझौते के प्रयास में लगे हैं.

About admin

admin

Check Also

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने कहा कि मेरे हवाले से वे जो भी कहा जा रहा है, वह गलत है. वे मेरी बात को गलत तरीके से बता रहे हैं, मैं इस पर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाऊंगा, मैंने संविधान बदलने की बात नहीं की…

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राज्य में मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *