महोबा: यूपी के महोबा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक नाग-नागिन के जोड़े ने एक किसान को एक साथ डस लिया। इससे किसान की हालत बिगड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों ने नाग-नागिन को पीट-पीटकर मार डाला और मरे हुए नाग-नागिन को लेकर अस्पताल पहुंच गए। जैसे ही डॉक्टर ने मरे सांपों को देखा तो वह भी दंग रह गए।
महोबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक किसान को नाग-नागिन के जोड़े ने डस लिया। खेत की सिंचाई के दौरान हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने नाग-नागिन को मार डाला। इसके बाद परिजन किसान के साथ मरे हुए सांपों के जोड़े को भी लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल परिसर में मरे हुए सांपों को देख मौजूद लोग भी हैरत में पड़ गए। फिलहाल किसान की हालत नाजुक है।
महोबा जिले में अंधविश्वास और जागरूकता के बीच झूलती एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के होश उड़ा दिए। अजनर थाना क्षेत्र के अरघट मऊ गांव में 35 वर्षीय किसान नरेंद्र चतुर्वेदी अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। कड़ाके की ठंड के बीच खेत में काम करते समय अचानक नरेंद्र का पैर घास में छिपे जहरीले काले नाग-नागिन के जोड़े पर पड़ गया।
पैर पड़ते ही नाग और नागिन दोनों ने बारी-बारी से नरेंद्र के पैर पर हमला कर उसे बुरी तरह डस लिया। जहरीले सांपों के डसते ही नरेंद्र वहीं जमीन पर गिर पड़े और तड़पने लगे। आसपास मौजूद साथी किसानों और परिजनों ने जब यह मंजर देखा, तो एकजुट होकर लाठी-डंडों से उस नाग-नागिन के जोड़े को पीट-पीटकर मार दिया।
हैरानी की बात तब हुई जब परिजन नरेंद्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, तो साथ में मरे हुए नाग-नागिन को भी ले आए। जैसे ही परिजनों ने अस्पताल के अंदर मरे हुए सांपों को दिखाया, वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ और मौजूद तीमारदार भी हैरत में पड़ गए।
मृतक किसान के भाई अजय चतुर्वेदी ने बताया कि सांपों को अस्पताल लाने के पीछे उनका मकसद अंधविश्वास नहीं, बल्कि डॉक्टरों की मदद करना था। उनका मानना था कि यदि डॉक्टर देख लेंगे कि किस प्रजाति के सांप ने काटा है, तो इलाज में आसानी होगी और सही एंटी-वेनम दिया जा सकेगा।
RB News World Latest News