कानपुर: शादी के जोड़े में सजी नई-नवेली दुल्हन के हाथों में मेहंदी की महक भी नहीं सूखी थी कि दहेज के भूखे हैवानों ने उसकी जिंदगी को नरक बना दिया। कानपुर के जूही क्षेत्र में महज 24 घंटे के भीतर एक नवविवाहिता को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसे घर से धक्के मारकर निकाल दिया गया। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है जो 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘मेहंदी’ के उस मशहूर सीन को सच साबित कर रही है, जब दुल्हन घर आती है और उसके साथ ससुराल के दहेज लोभियों द्वारा दुल्हन पर अत्याचार की बर्बरता नज़र आती है।
जानकारी के अनुसार कानपुर की दाक्षिण कमिश्नरेट के जूही थानाक्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय लुबना बानो का निकाह बीती 29 नवंबर 2025 को बड़े धूमधाम से मोहम्मद इमरान (25) पुत्र रवि निवासी जूही के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। लाखों रुपये खर्च करके बेटी को विदा किया गया। गहने, फर्नीचर, नकदी, कपड़े जो बन पड़ा, मायके वालों ने दिल खोलकर दिया। लेकिन ससुराल पहुंचते ही नई नवेली दुल्हन के लिए ससुरालियों ने नरक के दरवाजे खोल दिए।
ससुराल पहुंचने पर दुल्हन की पिटाई
30 नवंबर की शाम जब लुबना पहली बार ससुराल पहुंची तो आरोप है कि दरवाजे पर फूलों की बारिश नहीं, गालियों और थप्पड़ों की बौछार हुई। पति इमरान, ससुर रवि, ननद गुड्डन, जेठ इरफान, जेठानी खुशनुम, बहनोई मेराज, बुआ बेबी और चाचा कवि सहित कुल आठ लोगों पर दुल्हन ने आरोप लगाया कि सभी ने उसे घेर लिया और एक साथ ज़ोर ज़ोर से उसपर चिल्लाए । तेरे बाप ने कुछ दिया ही नहीं। अभी फोन कर और 2 लाख रुपये कैश रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटर साइकिल मंगवा, वरना यहीं तड़पा-तड़पाकर मार डालेंगे?
ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाला
लुबना ने जैसे ही कहा कि उसके पिता के पास इतने पैसे नहीं हैं। ससुराल वालों का असली रंग सामने आ गया। पत्नी का आरोप है कि उसे पति इमरान ने जोरदार थप्पड़ जड़े। ननद गुड्डन और जेठानी खुशनुम ने बाल पकड़कर खींचा। ससुर रवि ने गंदी-गंदी गालियां दीं और बाकी लोगों ने मिलकर उसे घर से बाहर फेंक दिया। रोती-चीखती लुबना रात में ही मायके वापस पहुंच गई।
पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
अगले दिन यानी 2 दिसंबर को लुबना अपने माता-पिता और भाइयों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची। आंसुओं से भीगा उसका दुपट्टा और कांपती आवाज में उसने पूरा दर्द बयान किया। उसने बताया कि ससुराल वाले अभी भी फोन करके धमकी दे रहे हैं। पैसे और बुलेट नहीं लाई तो तलाक देंगे, कभी मुंह नहीं दिखाना। पीड़िता के पिता ने बताया, हमने अपनी सारी जमा-पूंजी लगा दी। निकाह में करीब 10-12 लाख रुपये खर्च हुए। फिर भी इनकी भूख नहीं मिटी। मेरी बेटी को एक दिन में अनाथ बना दिया।
शिकायत मिलते ही जूही पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी के निर्देश पर सभी आठ आरोपियों मोहम्मद इमरान, रवि, गुड्डन, मेराज, बेबी, इरफान, खुशनुम और कवि के खिलाफ दहेज अधिनियम की धारा समेत BNS की धाराओं के तहत सख्त मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि टीम गठित कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
RB News World Latest News