उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मासूम लड़के के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. घटना में आरोपी ने एक 6 साल के मासूम को किडनैप कर उसके साथ कुकर्म की नीयत से दबोच लिया. उसके हाथ-पैर बांधकर पीटा गया. गंभीर हालत में आरोपी उसे पार्क में फेंक कर फरार हो गया. रस्सी से बंधा घायल मासूम को देख आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पुलिस को दी गई. घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना ग्वालटोली थाना क्षेत्र की है. यहां मौजूद एक पार्क में 6 साल का मासूम लड़का घायलवस्था में मिला. उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था. लोगों ने इसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर कानपुर कमिश्नरेट की ग्वालटोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया. उससे घटना की जानकारी ली गई. पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा हैं. पकड़े जाने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे को गलत नियत से उसे पार्क ले गया था. इस दौरान बच्चे के चीखने चिल्लाने पर उसे गुस्सा आ गया. उसने उसके हाथ पैर बांध कर पिटाई कर दी और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे वहीं फेंक दिया.
मरणासन्न हालत में पार्क में मिला मासूम
मासूम के गायब होने की जानकारी उसके चाचा को मिली. काफी देर ढूंढे जाने के बाद मासूम देर रात सेटलमेट पार्क में मरणासन्न हालत में मोहल्ले के लोगों को पड़ा मिला. लोगों ने देखा कि मासूम के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उसके मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था. साथ ही मासूम के चेहरे और शरीर पर चोट के काफी निशान थे. मासूम के मिलते ही मोहल्ले वालों और परिवार के चाचा ने इसकी जानकारी थाना ग्वालटोली पुलिस को दी. उसे गंभीर हालत में कानपुर के जिला अस्पताल उर्सुला में इलाज के लिए भर्ती कराया.
पिता की हो चुकी है मौत, मां छोड़कर चली गई
मासूम के चाचा ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है. वहीं उसकी मां अपने सभी बच्चों को छोड़कर भाग गई. जिसके चलते मासूम और उसके आठ-भाई बहन क्षेत्र में रहकर फॉलोज वालों की मदद से अपना जीवन यापन कर रहे हैं. घटना की जानकारी देते हुए ग्वालटोली के ही एक युवक ने पुलिस को जानकारी दी की उनका 6 वर्षीय भतीजा बीते सोमवार शाम को घर के बाहर खेल रहा था जिसके बाद अचानक से गायब हो गया. पूरी घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि मामले के संज्ञान में आते ही मासूम के बयान के और परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
जान से मारने वाला था आरोपी
ACP ने बताया कि अब तक गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कबूल किया है कि सोमवार को वह बच्चे को गलत नीयत से ले गया था. उसके हाथ पैर और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था. उसके रोने व चिल्लाने के चलते मौके पर से मारपीट करके भाग गया था. आरोपी ने कुबूल किया कि पहले तो वह गुस्से में मासूम को जान से मार देने वाला था. लेकिन लोगों तक आवाज पहुंच जाने की डर से वह खुद डर गया और उसे छोडकर फरार हो गया.