उत्तर प्रदेश के झांसी में दो बच्चों की दादी अपने से पांच साल छोटे युवक के साथ भाग गई। भागते समय वह अपने साथ 40 हजार रुपये और घर में रखे गहने-जेवर भी ले गई। अब पूरा परिवार शर्मिंदगी महसूस कर रहा है और दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। बताया जा रहा है कि प्रेमी के साथ भागी महिला दो बच्चों की दादी जरूर है, लेकिन उसकी उम्र महज 40 साल थी। उसके दोनों बेटों की भी शादी हो चुकी है और दोनों के बच्चे भी हैं, लेकिन दादी बनने के बावजूद महिला प्रेम में इस कदर डूबी कि पति, बहुएं और छोटे-छोटे पोते-पोतियों को छोड़कर फरार हो गई।
मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। स्यावरी गांव के रहने वाले कामता प्रसाद आदिवासी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार में दो बेटे, उनकी पत्नियां और छोटे-छोटे पोते-पोतियां हैं। हालांकि, उनकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। इससे परिवार में अफरा-तफरी मची हुई है।
ईंट के भट्ठे पर शुरू हुई प्रेम कहानी
कामता प्रसाद ने बताया कि ढाई साल पहले उनकी पत्नी सुखवती मजदूरी के लिए भिंड जिले के एक ईंट-भट्ठे पर गई थी। यहीं उसकी मुलाकात राठ तहसील के बिहुनी गांव के रहने वाले अमर सिंह प्रजापति से हुई। शुरुआत में जान-पहचान हुई। इसके बाद दोनों दोस्त बने और धीरे-धीरे दोस्ती नजदीकी में बदली। फिर यह रिश्ता प्यार तक पहुंच गया। बताया जाता है कि कामता प्रसाद ने पत्नी की नजदीकियों पर शक जताया और उसे घर वापस ले आए। इसके बावजूद चोरी-छिपे दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला जारी रहा। घर और परिवार की जिम्मेदारी के बीच यह प्रेम कहानी परवान चढ़ती रही।
गहने-कैश लेकर भागी महिला
कुछ ही दिन पहले जब कामता प्रसाद अपने बेटे का इलाज कराने झांसी गए थे। इस बीच सुखवती मौका पाकर घर से गहने और नगदी लेकर प्रेमी अमर सिंह के साथ फरार हो गई। पति के घर लौटने पर सारा मामला सामने आया। बहुएं और छोटे-छोटे पोते इस घटना से सदमे में हैं। गांव भर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि परिवार की नींव कही जाने वाली दादी ने ही इस तरह का कदम कैसे उठा लिया। पीड़ित पति कामता प्रसाद अब टूटा हुआ परिवार संभालने में लगे हैं।
कामता प्रसाद ने पुलिस से गुहार लगाई है कि पत्नी को वापस लाया जाए और परिवार की इज्जत बचाई जाए। कामता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनकी पत्नी न सिर्फ घर छोड़कर गई है बल्कि गहने और नगदी भी साथ ले गई। मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जाएगी।
RB News World Latest News