जौनपुरः जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहे एक युवक ने अपनी पत्नी का तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद वह थाने पहुंचकर अपना जुर्म करते हुए सरेंडर कर दिया। यह खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक ने थाने में किया सरेंडर
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा निवासी आलोक सिंह पत्नी अल्का सिंह और एक सात वर्षीय पुत्र के साथ मियांपुर मोहल्ले में किराए के मकान में बीते छह मार्च से किराये पर रहता था। कल शाम को आलोक बीबी बच्चे के साथ होली के लिए बाजार से मार्केटिंग किया था। रात में सब कुछ सामान्य था लेकिन तड़के सुबह (भोर) में उसने पत्नी की हत्या करके बेटे के साथ निकल गया। दोपहर में वह लाइनबाजार थाने पर जाकर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए सरेंडर कर दिया। युवक ने पुलिस से कहा कि वह अपनी पत्नी की हत्या करके आया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने बीवी को क्यों मारा? इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सारी चीजें स्पष्ट होगी। महिला के परिजनों ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पत्नी को प्रताड़ित करता था युवक
थानाध्यक्ष सतीश सिंह अपनी टीम के साथ उसके कमरे का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अल्का सिंह का माइका बरसठी थाना क्षेत्र के कारो गांव में है। सूचना मिलते ही उसकी मां पुष्पा सिंह मौके पर पहुंच गयी। उन्होने बताया कि शादी के बाद से ही आलोक मेरे बेटी को मारता पीटता और प्रताड़ित करता था।