उत्तर प्रदेश के हापुड़ से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां पत्नी से खाने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी के परिजनों ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पति-पत्नी में झगड़ा होने की सूचना पत्नी ने अपने परिवार के लोगों को दी। इसके बाद लड़की के भाई और अन्य परिजनों उसके ससुराल पहुंच गए। इन लोगों ने अपने दामाद को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आरोप है कि इन लोगों ने पानी में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर अपने दामाद को पिला दिया ,जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लड़की के परिजन पीड़ित पति को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा लड़के के परिवार की तहरीर पर पत्नी के परिजनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू की शादी 27 नवंबर 2024 को जनपद बुलंदशहर की रहने वाली संतोष नाम की लड़की से हुई थी। शुरुआत में सब सही था, लेकिन एक अक्टूबर को सोनू और उसकी पत्नी संतोष के बीच खाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा की संतोष ने झगड़े की सूचना अपने मायके वालों को दे दी। इसके बाद पत्नी के परिजन शाम करीब 5:00 बजे अपनी बेटी के ससुराल में पहुंच गए। मामूली बात पर भी घटना में लड़की के परिजनों द्वारा सोनू को जमकर लाठी डंडों और बेल्ट आदि से पीटा गया। साथ ही सोनू को लड़की के परिजनों ने पानी में कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया। मारपीट से घायल सोनू का मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह लड़की के परिजनों पर जहरीला पदार्थ पिलाने और मारपीट करने की बात कह रहा है।
इस घटना के बाद मौके पर लोगों द्वारा सोनू को बचाने का प्रयास किया, लेकिन लड़की के आक्रोशित परिजनों ने बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट की। स्थानीय लोगों ने बताया कि पति-पत्नी में मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद लड़की के परिजन लड़के के घर पहुंचे और उसको जहरीला पदार्थ पिलाकर उससे जमकर मारपीट की। लाठी डंडे और बेल्ट से उसको सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और बीच बचाव करने पर पड़ोस के लोगों से भी मारपीट की गई। मृतक सोनू की मां ने भी अपनी बहू के परिजनों पर आरोप लगाते हुए बेटी की हत्या करने की बात बताई है।
घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें लड़की के परिजन पति सोनू को सड़क पर दौड़ाते हुए उससे मारपीट करते दिख रहे हैं। साथ ही एक मोबाइल वीडियो में मारपीट करने के दौरान हमलावर अपना वीडियो बनते देखा वीडियो बनाने वाले युवक पर भी हमला कर देते हैं। इसी घटना के बाद घायल ओर बदहवास हालत में पति सोनू को अस्पताल ले जाने के दौरान का भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें मरने से कुछ समय पहले ही सोनू द्वारा अपने साथ हुई घटना को लेकर पूरी बात बताई गई। जिसके दौरान ही अस्पताल पहुंचने से पहले ही सोनू ने दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतक सोनू के परिजनों की तहरीर पर हाफिजपुर थाना पुलिस द्वारा BNS की धारा 115(2), 352, 123, 103(1) के तहत 7 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।
RB News World Latest News