Breaking News

हमीरपुर में एक दुल्हन शादी के तीसरे दिन ही कांड कर गई, जिसे जानकर दूल्हा सदमे में चला गया. दरअसल जिस दुल्हन से दूल्हे ने शादी की वो लुटेरी निकली

मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है. यहां शादी के तीसरे ही दिन नई-नवेली दुल्हन ने रात को बाहर से कुंडी लगाकर खेला कर दिया. सुबह जब ससुराल वालों की आंख खुली तो नजारा देखकर दंग रह गए. घर से दुल्हन गायब थी. बहू रानी को फिर सभी यहां वहां ढूंढने लगे. गांव वाले भी दुल्हन की तलाश में जुट गए. फिर खेतों में जाकर देखा तो दुल्हन के कपड़े वहां पड़े हुए थे. मगर दुल्हन वहां नहीं थी.

गाजे-बाजे और बारातियों को लेकर दूल्हा अपनी दुल्हनिया के पास पहुंचा. दोनों ने एक दूसरे को सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया. फिर दूल्हा उसे ससुराल ले आया. परिवार बहुत खुश था कि अब उनके घर में नया सदस्य आ गया है. मगर कोई नहीं जानता था कि दुल्हन आगे क्या करने वाली है. दुल्हन ने फिर तीसरे ही दिन ऐसा कांड कर डाला, जिससे दूल्हा और उसका परिवार सदमे में चला गया.

पुलिस ने बताया- दुल्हन बुधवार की देर रात दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर फरार हो गई. ससुराल वाले अगले दिन प्रीति भोज की तैयारी में थे क्योंकि लड़के वालों ने बेटे की शादी की रिसेप्शन जो देनी थी. मगर सुबह जब सोकर उठे तब उन्हें दुल्हन लापता मिली. फिर उसे तलाशा गया तो गन्ने के खेत में दुल्हन के कपड़े मिले. करीब दो घंटे तक खेतों में ड्रोन उड़ाकर दुल्हन की खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. फिर पता चला कि घर में रखा सारा कैश और जेवर भी गायब हैं. इससे सारा मामला साफ हो गया. दुल्हन तो लुटेरी निकली.

सीसीटीवी में जाते दिखी दुल्हनिया

बिलरख गांव निवासी दयाराम सैनी ने बताया- कुछ लोगों के बहकावे में आकर उसने 90 हजार रुपये देकर अपने बेटे राहुल सैनी की शादी कानपुर नगर के रेवना की एक महिला से कराई थी. राहुल की शादी से घर वाले खुश थे और गांव वालों को प्रीतिभोज की तैयारी की जा रही थी. मंगलवार की रात दुल्हन दरवाजे के बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गई. सुबह जब परिजन जागे तो दुल्हन के न मिलने पर अफरातफरी मच गई. गांव में चर्चा हुई तो ग्रामीणों का हुजूम लग गया और दुल्हन की तलाश शुरू कर दी गई. इसके लिए ड्रोन का भी सहारा लिया गया. करीब दो घंटे तक ग्रामीण खेतों के ऊपर ड्रोन उड़ाते रहे, मगर दुल्हन का कुछ पता नहीं चला. फिर गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में देर रात दो बजे के आसपास दुल्हन तेजी से अकेले जाते हुए दिखाई दी.

प्रीतिभोज के लिए रखे थे 50 हजार

पीड़ित दयाराम का कहना है कि दुल्हन मंगलसूत्र, बिछिया, पायलें सहित 80 हजार के जेवरात और प्रीतिभोज के लिए रखे 50 हजार रुपए लेकर चंपत हुई है. दयाराम का कहना है कि दुल्हन को भगाने में बिचौलियों की भूमिका है. शादी के पहले कुछ दिन वह उन्हीं के घर रह रही थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने जांच-पड़ताल की. इस संबंध में इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज का कहना है कि यूपी 112 में सूचना दी गई थी. पुलिस जांच कर रही है. अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

About admin

admin

Check Also

स्वच्छ जल और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक ऐतिहासिक कदम उठा आईटी सिटी में 12 एमएलडी क्षमता वाले अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण को मंजूरी दे दी

स्वच्छ जल और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक और ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *