Basti: उत्तर प्रदेश में एक सड़क ऐसी बनी है जिसे लोग झाड़ू से ही समेटने लगे हैं. लोग रोड से गिट्टी को मिट्टी की तरह समेट रहे हैं. यह मामला बस्ती के बनकटी ब्लॉक क्षेत्र के हल्लौर नगरा की सड़क का है, जो साल 2016 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई. अभी 7 दिन पहले ही इसकी मरम्मत हुई और ठेकेदारों से लेकर अधिकारियों ने इस रोड की फोटो खींची.
इसके अलावा बस्ती के औड़जंगल तिराहा से सूरजपुर गांव जाने वाली एक किलोमीटर सड़क का दुरुस्तीकरण हाल ही में जिला पंचायत के विभाग से हुआ था. लेकिन यहां भी वही हुआ फोटो खिंचवाई रस्म का निर्वहन और फिर झाडू लगाते ही गिट्टियां पॉप कॉर्न की तरह उछल-उछल कर निकलने लगीं.
बस्ती जनपद के सल्टौआ विकास खंड के औड़जंगल तिराहा से सुरजूपुर गांव तक जिला पंचायत द्वारा निर्मित 855 मीटर लंबी सड़क की गिट्टियां एक सप्ताह में ही उखड़ने लगीं. इस बात से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. इस सड़क का निर्माण 41 लाख 47 हजार सात सौ की लागत से कराया गया. सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि आधी गिट्टियां उखड़ चुकी हैं.
गिट्टियां अपने आप भी उखड़ रही हैं
ग्रामीणों द्वारा शुरू से ही गुणवत्ता को लेकर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा था. लेकिन जिम्मेदारों द्वारा उनकी एक नहीं सुनी गई. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली के गुजरने एवं ब्रेक लेने से गिट्टियां उखड़ जा रही हैं. यही नहीं गिट्टियां अपने आप भी उखड़ी जा रही हैं.
क्या बोले जिलाधिकारी
जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने मामले का संज्ञान लिया जिसके बाद जिला पंचायत के अदभुत सड़क बनाने वाले इंजीनियर अवर अभियंता मनीष चौधरी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क की गिट्टियां उखड़ने की जानकारी मिली है. मैं मौके पर गया था, ठेकेदार को सड़क मरम्मत का निर्देश दिया गया है.