Breaking News

गुरुग्राम में जेसीबी चालक को चोरी के आरोप में चार लोगों ने पकड़ा और उसे उल्टा लटकाकर डंडों से उसकी पिटाई की

गुरुग्राम के सेक्टर 37-सी स्थित एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में चार लोगों ने एक प्रवासी मजदूर को उल्टा लटकाकर डंडों से पीटा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राजस्थान का रहने वाला मजदूर जेसीबी मशीन चलाता था और उस पर बिजली के तार चुराने का आरोप था। पुलिस के अनुसार, यह घटना 10 जून को हुई थी और मामला तब सामने आया, जब पिटाई का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग उस आवासीय इमारत के सुरक्षा गार्ड हैं, जहां यह वीडियो बनाया गया था। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के भिंड निवासी 39 वर्षीय पुष्पेंद्र, भिवानी के खरक कलां गांव निवासी 38 वर्षीय अजीत सिंह, रेवाड़ी के खंडोदा निवासी 19 वर्षीय कृष्ण कुमार और अमृतसर के खासा गांव निवासी 39 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी निर्माणाधीन सोसाइटी की इमारत में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते हैं। जिस व्यक्ति की उन्होंने पिटाई की, वह वहां जेसीबी चालक के रूप में काम करता था।”

उल्टा लटकाकर 4 लोगों ने की पिटाई

उन्होंने बताया कि 10 जून की रात चालक ने निर्माण स्थल से कुछ बिजली के तार कथित तौर पर चुरा लिए थे और चार लोगों ने इसके लिए उसे पीटा था। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित अब निर्माण स्थल पर काम नहीं करता है। बता दें कि इससे पूर्व बीते दिनों दिल्ली के आर.के.पुरम इलाके में कथित रूप से चोरी किए हुए ऑटोरिक्शा के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने के बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो ऑटोरिक्शा चालकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुशील कुमार (22) और अमित (19) पर व्यक्ति की पिटाई करने और उसे बेहोश करके छोड़ जाने के आरोप है।

About Manish Shukla

Check Also

सोनभद्र: एनसीएल कोयला परियोजना में कार्यरत एक युवक की फेसबुक पर झारखंड की खुशबू कुमारी से दोस्ती कर मंदिर में शादी कर ली, लेकिन अब दूल्हे ने ही उसे अपने साथ रखने से ही इनकार कर दिया, जाने वजह

यूपी के सोनभद्र में अनपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले कर्मचारी की एक युवती से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *