Breaking News

राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी में अपराधियों ने SBI के ATM के पास मोमोज़ खा रहे 22 साल के आदित्य पर अज्ञात बदमाशों ने पीठ में गोली मारी और फरार हो गए

देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश कितने बेखौफ हैं इसकी बानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार की शाम को गीता कॉलोनी इलाके में बीच मार्केट सरेराह एक 22 साल के युवक पर जानलेवा हमला हुआ. बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. मामला पैसों के लेन-देन का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, घायल युवक का भी आपराधिक इतिहास है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात तकरीबन 10 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली थी कि गीता कॉलोनी इलाके में फायरिंग हुई है और गोली 22 साल के आदित्य जोकि गीता कालोनी का ही रहने वाला है. उसको लगी है. घायल आदित्य को उसके मामा मुरारी शर्मा ने कड़कडूमा स्थित डॉ हेडगेवार हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. गोली आदित्य की पीठ में लगी हुई है.

पत्नी के साथ मोमोज खाने आया था

पुलिस के मुताबिक, अस्पताल से खबर मिली थी कि एक युवक झगड़े में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद मौके पर तफ्तीश के लिए पहुंची, पुलिस टीम को घटना स्थल पर SBI के ATM के पास सड़क पर खून के निशान मिले. शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि घायल आदित्य अपनी पत्नी भूमि के साथ सोमवार शाम को ATM के पास की दुकान पर मोमोज खाने आया था, दोनों मोमोज खा रहे थे कि तभी आदित्य की पीठ में गोली लगी. डॉक्टरों के मुताबिक, गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में फंसी हुई है.

आदित्य की पत्नी ने बताया कि दोपहर में ही आदित्य के 3/40 साथियों ने पैसे लौटाने को लेकर धमकी दी थी. बताया ये भी जा रहा है कि आदित्य का भी आपराधिक अतीत है. इसी साल जून 2025 में प्रीत विहार थाने की पुलिस ने लूट समेत कई संगीन धाराओं में उसे गिरफ्तार कर चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये वारदात पैसे के लेन-देन के विवाद के चलते हुई है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इलाके में लगे CCTV फुटेज और लोगों के बयानों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *