कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक युवक ने शादीशुदा महिलाओं को अपने जाल में फंसाया और फिर उनसे ठगी की. वह महिलाओं के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क में आता और फिर उन्हें अपना निशाना बनाता. आरोपी युवक के खिलाफ तीन महिलाओं ने केस दर्ज कराया. आरोपी महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनके साथ यौन शोषण करता था. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, चिंतामणि नगर के रहने वाले रहने वाले सी.एम. गिरीश उर्फ साईसुदीप नाम के एक युवक ने तीन महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की. उसने पहले महिलाओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जब महिलाओं ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली तो उसने महिलाओं के साथ दोस्ती की. फिर दोस्ती को धीरे-धीरे प्यार में बदल दिया और उन्हें दूसरी शादी करने का झांसा दिया.
महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत
इस दौरान आरोपी ने महिलाओं का यौन शोषण भी किया. उसने महिलाओं का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और फिर उन्हीं के जरिए महिलाओं से लाखों रुपये ऐंठे. इससे तंग आकर अब पीड़ित महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाई है. सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णमूर्ति के जरिए महिलाओं ने चिंतामणि शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
5 महिलाओं के साथ कर चुका धोखाधड़ी
जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि आरोपी ने नंदगुडी, बेंगलुरु, चिक्कबल्लापुर और बांगरपेट समेत अलग-अलग जगहों की 5 से ज्यादा महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर उनसे लाखों रुपये ऐंठे हैं. अब पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने महिलाओं से सावधान रहने की भी अपील की है.
ठगी के अलग-अलग मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. साइबर ठगी के मामले इन दिनों काफी बढ़ गए हैं. सोशल मीडिया के जरिए ठग लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. ऐसे में पुलिस ने भी लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है और किसी पर भरोसा करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लेने की भी बात कही.
RB News World Latest News