Breaking News

छत्तीसगढ़ में रेत माफिया ने एक युवक को मुखबिरी करने के शक में खंभे से बांधकर पीटा

छत्तीसगढ़ में रेत माफिया के नए नए कारनामें  लगातार उजागर हो रहे हैं. ताज़ा मामला छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार का है.जहां पर रेत माफिया ने एक युवक को खंभे से बांधकर सिर्फ इसलिए पीटा, क्योंकि उस पर माइनिंग अधिकारियों के लिए मुखबिरी करने का शक था.इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग सरकार से सवाल भी कर रहे हैं.

हालांकि पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश का मामला बता रही है.लेकिन पीड़ित युवक का कहना है कि जिन लोगों ने उस पर हमला किया वे सभी अवैध उत्खनन करते हैं और उन्हें शक था कि पीड़ित ने माइनिंग अधिकारियों से उनकी मुखबिरी कर ट्रालियां जब्त करवाई थी.

जानिए क्या है पूरा मामला

मामला छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र में कुम्हारी गांव का है.जानकारी के मुताबिक कुम्हारी गांव का परमेश्वर साहू सुबह-सुबह अपनी बाइक से खपरिडीह गांव गया था, यहां वो आनंद अग्रवाल के गिट्टी क्रेशर पर गिट्टी खरीदने पहुंचा था.जब वहां से वापस लौट रहा था तो करीब 11:00 बजे खपरिडीह के गुड़ीचौक पर यशवंत पटेल और केवल केवट नाम के दो ट्रैक्टर ड्राइवर ने उसे रोक लिया.

दोनों युवकों ने परमेश्वर पर आरोप लगाया कि वह जिले के माइनिंग अधिकारियों को गांव के ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर की सूचना देता है.जिसके चलते पिछले दिनों मीनिंग उनके ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया था.

इसके बाद दोनों आरोपियों ने परमेश्वर को चौक पर बने खम्बे पर बांध दिया और बेल्ट और डंडे से उसे पीटने लगे.कुछ देर में गांव की कुछ और ट्रैक्टर ड्राइवर भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भी परमेश्वर को पीटना शुरू कर दिया.

पीड़ित ने भाई को सूचना दी

इस दौरान मार खाते हुए परमेश्वर ने किसी तरह अपने भाई अनिल साहू को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी.अनिल साहू गांव के ही पंचम दास को साथ लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपी नहीं रुके और लगातार उसके भाई परमेश्वर को पीटते रहे.अनिल साहू ने बड़ी मुश्किल से अपने भाई को आरोपियों से छुड़ाया.

आरोपियों की पिटाई से पीड़ित केसर पीठ हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई है.उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.वही पीड़ित की शिकायत पर गिधौरी थाने में  FIR दर्ज कराई गई.

पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लग रहा आरोप

हालांकि पुलिस इस पूरे घटना की वजह कुछ और ही बता रही है पुलिस के मुताबिक युवक पर हमले के पीछे रेत माफिया नहीं बल्कि युवक का प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश है, जिसके चलते आरोपियों ने उसे पर हमला किया.हालांकि पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई.

About admin

admin

Check Also

Banke Bihari Temple: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में ट्रस्ट बनाने के फैसले का कथावाचक रामभद्राचार्य ने विरोध कर सवाल उठाया कि जब मस्जिद या चर्च में ऐसा नहीं हो सकता तो मंदिर में क्यों?

प्रख्यात रामकथा वाचक एवं पद्म विभूषण से सम्मानित जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने वृंदावन स्थित ठाकुर बांके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *