बरेली: यूपी के बरेली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां खाटू श्याम के जागरण के दौरान हंगामा हो गया है। आरोप है कि मुस्लिम युवकों ने जागरण के दौरान तोड़फोड़ की है और पांडाल फाड़ दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच की जा रही है।
मामला बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शाहाबाद का है। बरेली के शाहाबाद इलाके में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में खाटू श्याम के जागरण के दौरान हिंदू समाज के लोगों ने घर के सामने रहने वाले मुस्लिम लोगों पर यह आरोप लगाया है कि जागरण खत्म होने वाला था कि तभी मुस्लिम समाज के लड़को ने प्रसाद वितरण के दौरान पंडाल में तोड़फोड़ की और प्रतिमा को खंडित कर दिया।
आरोप है कि मुस्लिम युवकों ने पंडाल को फाड़ दिया और परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। इस सूचना पर हंगामा खड़ा हो गया। देखते ही देखते मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची लेकिन तब तक सभी मुस्लिम युवक घर में ताला लगाकर फरार हो गए। फिलहाल घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
शाहाबाद इलाका मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है। इस इलाके में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समाज के लोग रहते हैं। इसी मोहल्ले में एक हिंदू परिवार खाटू श्याम का जागरण कर रहा था। जागरण समाप्त होने ही वाला था कि तभी सामने रहने वाले मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया और अचानक से हमला कर दिया। पंडाल के पर्दे फाड़ दिए और महिलाओं के साथ मारपीट की।
हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई धार्मिक आयोजन मुस्लिम परिवार की ओर से किए जाते थे लेकिन कभी भी हिंदू समाज के लोगों ने विरोध नहीं किया लेकिन उनके धार्मिक आयोजन पर पहली बार मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया है।
जानकारी मिलते ही मौके पर प्रेम नगर थाना पुलिस और पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। जांच कराई गई तो पता चला कि धार्मिक आयोजन को लेकर अभी कोई लिखित परमिशन नहीं ली गई थी। आपसी सहमति से यह आयोजन हो रहा था। विवाद किस वजह से हुआ है पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।
सीओ ने क्या कहा?
सीओ ने बताया कि थाना प्रेम नगर अंतर्गत, एक व्यक्ति खाटू श्याम का कीर्तन कर रहे थे। इस बात से पड़ोसियों को आपत्ति हुई। आरोप है कि दोनों के बीच धक्का मुक्की हुई है। थाना पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और पीकेट लगा दी गई है। जल्द ही तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इनका मेडिकल परीक्षा कराया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।