Breaking News

बरेली में एक महिला ने अपने पति पर नाबालिग बेटी से अश्लील हरकतें करने और विरोध करने पर मारपीट व चोरी का आरोप लगाया, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यह एक महिला ने अपने ही पति पर 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने और उसके सामने कपड़े बदलने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

पीड़िता महिला कैंट क्षेत्र की एक कॉलोनी में 14 साल की एक बेटी और 11 साल के एक बेटे के साथ रहती है. उसने पुलिस को बताया कि उसका पति पहले एक अपराध के मामले में रामपुर जेल में बंद रह चुका है. जेल से बाहर आने के बाद उसके व्यवहार में बदलाव आ गया. उसने अपनी ही बेटी पर गलत नजर डालनी शुरू कर दी. महिला का आरोप है कि जब घर में कोई नहीं होता था, तो वह बेटी से अश्लील बातें करता और अपने सामने कपड़े बदलने के लिए मजबूर करता था.

छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिटाई और लूट

जब बेटी ने सारी बात मां को बताई, तो महिला ने पति का विरोध किया. इस पर वह घर छोड़कर चला गया, लेकिन महिला ने समाज के डर से किसी को कुछ नहीं बताया. महिला ने बताया कि 18 मई को आरोपी फिर से घर लौट आया और उसने एक बार फिर बेटी के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की. जब मां और बेटी ने उसका विरोध किया तो उसने दोनों की बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं, आरोपी घर में रखा मोबाइल, सोने के जेवर और स्कूटी लेकर फरार हो गया.

आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज

जाते समय उसने पत्नी की मांग से जबरन सिंदूर पोंछ दिया और उसके माथे पर थूक कर अपमानित किया. यह सब नजारा बच्चों के सामने हुआ, जिससे वे डर और सदमे में हैं. घटना के बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा से संपर्क किया और पूरी घटना बताई. एडीजी के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, गाली-गलौज और चोरी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है. साथ ही, पीड़िता को सुरक्षा देने और कानूनी मदद दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.

About Manish Shukla

Check Also

गुरुग्राम में जेसीबी चालक को चोरी के आरोप में चार लोगों ने पकड़ा और उसे उल्टा लटकाकर डंडों से उसकी पिटाई की

गुरुग्राम के सेक्टर 37-सी स्थित एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में चार लोगों ने एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *