Breaking News

अमरोहा जिले में 23 वर्षीय महिला गुलफिजा को ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर तेजाब पीने पर मजबूर किया, 17 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में तेजाब पीने से एक महिला की मौत हो गई. आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने महिला को खूब प्रताड़ित किया. फिर उसे जबरन तेजाब पीने पर मजबूर किया. तेजाब पीने के बाद महिला को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके बाद गुरुवार को महिला की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की पहचान गुलफिजा के रूप में हुई है. उसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है. गुलफिजा की शादी लगभग एक साल पहले डिडौली थाना क्षेत्र के कालाखेड़ा गांव में परवेज से हुई थी. गुलफिजा के परिवार के अनुसार, उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे.

वो हमसे 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर रहे थे. घर वालों ने बताया- हमारे पास इतना पैसा नहीं था. हम कहां से इतनी रकम लाते. हमारी बेटी उनका टॉर्चर सहती रही. फिर उन्होंने तेजाब पिलाकर उसे जान से ही मार डाला.

17 दिन बाद हुई महिला की मौत

आरोप है कि 11 अगस्त को ससुरालियों ने गुलफिजा को तेजाब पीने के लिए मजबूर किया. परिवार ने बताया- तेजाब पीने बाद गुलफिजा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 17 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया.

पति समेत 7 पर मुकदमा दर्ज

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शक्ति सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद, दहेज हत्या से संबंधित धाराएं जोड़ी जाएंगी. फिलहाल गुलफिजा के पिता फुरकान की शिकायत के बाद सात लोगों- परवेज, आसिम, गुलिस्ता, मोनिश, सैफ, डॉ. भूरा और बब्बू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

About Manish Shukla

Check Also

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी “वोटर अधिकार यात्रा” में BJP पर वोट चोरी के आरोप लगाने के साथ सरकार वोट, राशन कार्ड और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *