Breaking News

अहमदाबाद में रूबी ने अपने प्रेमी इमरान और तीन दोस्तों के साथ मिलकर पति समीर अंसारी की बेरहमी से हत्या कर शव के टुकड़े कर किचन में दफनाया

उत्तर प्रदेश के मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम रघुवंशी के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद की रूबी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ठिकाने लगा दिया. हालांकि, रूबी ने अपने पति को सोनम और मुस्कान से भी ज्यादा खौफनाक सजा दी. रूबी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. इस जघन्य अपराध को करने के लिए उसने अपने प्रेमी और उसके तीन दोस्तों से मदद ली. हत्या करने के बाद रूबी ने पति के शव के टुकड़े करके किचन में दफना दिया.

अहमदाबाद के सरखेज के फतेवाड़ी इलाके में हुई इस खौफनाक घटना में पत्नी रूबी ने पति के शव को टुकड़ों में काटा और जिस मकान में रहती थी उसी मकान के किचन में दफना दिया. इसके बाद उसके ऊपर टाइल्स और पत्थर लगाकर हत्याकांड को छिपा दिया. हालांकि, वो इस हत्याकांड को छिपाने में 14 महीने तक कामयाब भी रही . लेकिन वो कहते हैं ना कि कानून के हाथ लंबें होते हैं और उनसे कोई भी अपराधी बच नहीं सकता. रूबी के साथ भी ऐसा ही हुआ. मामले की जानकारी करीब तीन महीने पहले क्राइम ब्रांच को मिली की फतेवाड़ी केनाल के पास रहने वाला समीर अंसारी पिछले एक साल से लापता है.

14 महीने तक दबाए रखा राज

जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पता चला की समीर का फोन पिछले 14 महीने से बंद है, पिछले एक साल से उसने अपने किसी जान-पहचान वाले न बात की और न ही उसे किसी ने देखा है. जांच में मिले इन तत्थों ने पुलिस के शक को गहरा दिया. इसके बाद पुलिस ने जांच को तेज कर दिया. लेकिन किसी को क्या मामूल था कि समीर की गुमशुदगी के पीछे एक खौफनाक सच दफन था.

आरोपियों ने समीर को ठिकाने लगाने के लिए पहले उसके हाथ-पैर बांधे, फिर हमला करके उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद भी जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो शव को टुकड़ों में काट दिया. वहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए टुकड़ों को रसोई में ही दफना दिया. इसके बाद मामले के सबूत मिटाने के लिए ऊपर से सीमेंट व टाइल्स लगा दिया, जिससे किसी को शक न हो सके. क्राइम ब्रांच की टीम ने रूबी के प्रेमी इमरान की निशानदेही पर फतेहवाड़ी केनाल के पास स्थित मकान की खुदाई करवाई. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुई खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से मानव अवशेष मिले.

हत्या के बाद किचन में दफनाया शव

जमीन के नीचे से मिले मानव अवशेष को पुलिस ने कब्जे में लेकर डीएनए जांच के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक, रूबी और समीर की तीन साल पहले शादी हुई थी, दोनों पांच साल से इसी इलाके में रह रहे थे. इस दौरान इमरान के बीच में आने से दोनों पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. लोगों ने बताया कि एक साल पहले इमरान भी उसी कॉलोनी में रहने आया था. इसके बाद रूबी ने बताया कि उसका पति समीर दुबई चला गया है.

वहीं रूबी ने अपने पति के बारे में पड़ोसियों को जानकारी देने के बाद उस मकान को किराए पर दे दिया जिसमें वो समीर के साथ रहती थी. हालांकि एक साल तक जब किसी ने समीर को नहीं देखा और नहीं फोन पर बात हुई तो शक हुआ. जब जमीन की खुदाई हुई तो सच्चाई सामने आ गई. समीर की हत्या पत्नी रूबी और उसके प्रेमी इमरान ने मिलकर की थी.घर में रहने वाले किराएदार ने बताया कि अजीब गंध आ रही और घर के अंदर घुटन सी महसूसी हो रही है.

किराएदारों ने क्या कहा?

किराएदारों ने बदबू और अजीब से घुटन महसूस होने पर कुछ दिन में घर खाली कर दिया और चले गए. पड़ोसियों ने बताया कि समीर और रूबी की अक्सर विवाद होता था. शादी के बाद से दोनों के बीच तनातनी रहती थी. इस दौरान समीर के पिता की मौत हो गई. समीर ने अपनी मां और रिश्तेदारों से बात करना भी बंद कर दिया था. इस दौरान जब लोगों ने रूबी से पूछा तो उसने सबको यही बताया कि उसका पति समीर दुबई गया हुआ है. इस हत्याकांड में चार लोगों की भूमिका अब तक साफ हो चुकी है.

About admin

admin

Check Also

UP: दिल्ली और दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण से स्थिति खराब, AQI खतरनाक श्रेणी में

देश राजधानी दिल्ली की हवा की इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि सांस लेना भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *