Breaking News

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के के एक गांव में डीजे पर मन पसंद गाना बजवाने को लेकर विवाद से दुल्हन ने शादी से मना कर दिया, दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ गया.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के एक गांव में डीजे पर मन पसंद गाना बजवाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बाराती और घराती में जमकर मारपीट हो गई. किसी तरह से मामले को शांत कराया गया. लेकिन तब तक मारपीट की जानकारी दुल्हन तक पहुंच चुकी थी. वहीं मारपीट की वजह से दुल्हन ने शादी से मना कर दिया. लोगों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी और दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ गया.

लखनऊ के निगोहा के भद्दी खेड़ा गांव में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद उस वक्त हुए जब दूल्हे के जीजा ने अपनी मनपसंद का गाना बजाने को कहा. वहीं दुल्हन पक्ष के लोगों ने गाने का विरोध किया. इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में मारपीट हो गई. इस दौरान कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई. मारपीट के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और दूल्हे को बैरंग लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक बारात रायबरेली से आई थी.

पुलिस ने शांत कराया मामला

निगोहां थाना क्षेत्र के भद्दी खेड़ा गांव की एक युवती का निकाह रायबरेली के बछरांवा इचौली गांव के रहने वाले एक युवक से तय हुआ था. वहीं जब बरात आई तो लड़कीवालों ने बारात का स्वागत सत्कार किया. इस दौरान डीजे पर डांस को लेकर दूल्हे के बहनोई और भाई के बीच विवाद हो गया. वहीं जब घरातियों ने बीच बचाव की कोशिश की तो उनसे भी झगड़ा होने लगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. वहीं इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची दुल्हन की बहन समेत कई लोग घायल हो गए. वहीं इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.

दुल्हन ने शादी से किया इनकार

लोगों ने बताया कि दुल्हन के माता-पिता की मौत बहुत पहले हो गई थी. गांववालों ने किसी तरह से रिश्ता तय कराया था. वहीं मारपीट की घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. युवती के भाई ने मारपीट के मामले में दूल्हे के बहनोई इरशाद और उसके भाई इरफान के खिलाफ निगोहां थाने में मुकदमा दर्ज कराया है

About admin

admin

Check Also

असम: विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में बिना लड़े ही भाजपा की बंपर जीत, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी

असम में विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य में भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है। पार्टी को ये जीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *