हरियाणा चरखी दादरी के गांव कन्हेटी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. यवुक ने दोस्तों के साथ रात को शराब पी और सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शव मकान के पीछे पड़ा मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम, एफएसएल टीम ने मौके पहुंचकर घटना का मुआयना किया. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों पर हत्या का केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई कर दी है. मृतक की पहचान गांव कन्हेटी निवासी करीब 25 वर्षीय विक्रम के रूप में हुई है.
विक्रम राजस्थान में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. जानकारी के मुताबिक, कन्हेटी गांव में बंद पड़े मकान के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया. शव की सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. टीम के निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल भेजा गया है.
बंद मकान की छत पर पी थी शराब
मां से फोन पर की थी बात
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक विक्रम ने गुरुवार रात अपनी मां से फोन पर बात हुई थी. उस दौरान विक्रम ने बताया था कि वो अपने दोस्तों के साथ है. ऐसे में जब रात में वो घर नहीं पहुंचा और उसकी मां ने कॉल की तो मोबाइल बंद आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.