सबरीमाला मंदिर से सोना गायब होने के मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसआईटी ने गुरुवार को त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड यानी टीडीबी के पूर्व अध्यक्ष ए पद्मकुमार को गिरफ्तार कर लिया. सबरीमाला मंदिर से सोना गायब होने के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था. उनसे काफी देर तक पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
पद्मकुमार 2019 में टीडीबी के अध्यक्ष थे. हालांकि, पद्मकुमार ने कहा है कि जब सोने की परत चढ़ी प्लेटें असल में पोट्टी को सौंपी गई थीं, तब वह बोर्ड के अध्यक्ष नहीं थे. मगर एसआईटी का मानना है कि यह प्रस्ताव उनके कार्यकाल के दौरान आगे बढ़ाया गया था. पद्मकुमार पत्तनमथिट्टा जिले में सीपीआई के वरिष्ठ नेता हैं और केरल विधानसभा में कोन्नी सीट से विधायक रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि पद्मकुमार को इस महीने पूछताछ के वास्ते पेश होने के लिए दो बार कहा गया था, लेकिन उन्होंने और समय मांगा था. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन्हें रिमांड प्रक्रिया के लिए कोल्लम में विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा.
एन वासु वासु भी हिरासत में
वहीं, इस बीच विजिलेंस कोर्ट (कोल्लम) ने गुरुवार को एन वासु को शाम तक एसआईटी की हिरासत में भेज दिया. वासु 2019 में पद्मकुमार के बाद टीडीबी के अध्यक्ष बने थे. जब वासु को पेश किया गया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने अदालत के पास विरोध प्रदर्शन किया, उनके खिलाफ नारे लगाए और उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की जिसमें उन्हें अदालत से यहां अपराध शाखा के कार्यालय ले जाया जा रहा था.
सबरीमाला मंदिर से सोना गायब होने के मामले में एसआईटी ने मुख्य आरोपी पोट्टी और वासु समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
RB News World Latest News
