Breaking News

इम्तियाज जलील ने संभाजीनगर मे पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी INDIA अलायन्स के साथ लड़ने के लिए इच्छा रखती है

इम्तियाज जलील ने बुधवार को संभाजीनगर मे पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी INDIA अलायन्स के साथ लड़ने के लिए इच्छा रखती है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रमाणिक इच्छा है कि शरद पवार, कांग्रेस और नए-नए सेकुलर हुए उद्धव ठाकरे की सेना को यह सोचना चाहिए कि एमआईएम का बड़ा फॉलोअर्स का वर्ग है और अगर विपक्षी गठबंधन के दल एमआईएम को अपने साथ लेते हो तो उनको भी इसका फायदा हो सकता है। अगर नहीं लिया और झटका लगा तो यह कहते हुए न घूमें कि एमआईएम की वजह से झटका लगा है।

इम्तियाज जलील ने कहा “आज मैं खुद आपको यह ऑफर देता हूं कि अगर आप हमें साथ में लेते हैं तो आप ही तय कीजिए कि आप हमें कितनी सीट लड़ने के लिए देंगे। हम लोग कोई भी अनरियलिस्टिक डिमांड आप लोगों के सामने नहीं रखेंगे। मैं ऐसा नेता नहीं हूं कि जानते हुए कि कहां-कहां मेरी ताकत और उसके बावजूद मैं यह कहता रहूं कि मैं 288 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा। मुझे मालूम है कि हमारी ताकत कहां-कहां है उसे देखते हुए आप कितनी सीटें हमें देने को तैयार हैं। आप जितनी भी सीट हमें देंगे, हमें तो उसका फायदा होगा ही, लेकिन उससे कहीं ज्यादा फायदा आप लोगों को होगा। यह ध्यान में रखने वाली बात है।

इंडिया गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती है एआइएमआइएम

जलील ने कहा “आज ऐसे अलायन्स हुए हैं, जिसमें आईडियोलॉजी की बात कोई नहीं कर सकता। ऐसे में आप किसी को अनटचेबल मत मानिए। कांग्रेस शिवसेना के साथ गई है, शिवसेना एनसीपी के साथ गई है, अजीत पवार बीजेपी के साथ चले गए हैं आज यह सब कुछ राजनीति में शुरू है। मैं स्पष्ट तरीके से बोलता हूं कि एआइएमआइएम की इच्छा है कि वह इंडिया एलायंस के साथ चुनाव में जाए और यह ऑफर मैं आपको दे रहा हूं और कल को अगर यह अलायन्स नहीं होता है और हम ज्यादा सीट पर लड़ते हैं और आप अगर उन जगहों पर हारते हैं तो यह मत कहिएगा की हमारी वजह से हार गए।”

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *