Breaking News

IMD:मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 जनवरी को उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है, 18 जनवरी को कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी, मध्य प्रदेश और बिहार में कोल्ड डे घोषित

दिल्ली समेत देश भर के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ठंड के साथ साथ कभी लोगों पर कोहरा सितम ढा रहा है तो कभी बारिश परेशान कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक,पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने का अनुमान नहीं है और इसके बाद यह धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री तक बढ़ जाएगा.

विभाग के अनुसार दिल्ली में 18 जनवरी को सुबह और रात के वक्त हल्का से घना कोहरा छाया रह सकता है , जिसकी वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में 18 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था. विभाग के अनुसार, दिल्ली में 22 जनवरी और 23 जनवरी को एक बार फिर बारिश होने का अनुमान है.

 

ठंड से नहीं मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश में फिलहाल अभी एक हफ्ते तक ठंड से राहत रहने नहीं मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार 18 जनवरी को राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. इसके अलावा दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है. इसके अलावा यूपी में 19 और 20 जनवरी को मौसम शुष्क रह सकता है. बिहार मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.साथ ही न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है, जिस वजह से येलो अलर्ट जारी है.

हल्की बारिश होने की संभावना

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और शुक्रवार को अनेक इलाकों में सुबह घने कोहरे के साथ हुई.राज्य में कई जगह न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी कहीं-कहीं ‘शीत दिवस’ दर्ज होने और आने वाले दिनों में 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है.इसके साथ ही 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

तापमान में होगी गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले एक से दो दिन तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है.साथ ही दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.इसके अलावा ग्वालियर, रीवा और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश और कोहरे की संभावना जताई है.हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 17 जनवरी को पारा एक से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान

कश्मीर में बर्फबारी के बाद अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिनों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के बाद कश्मीर में शीतलहर और तेज हो गई तथा अधिकतर स्थानों पर रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

About admin

admin

Check Also

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में आज फैसले का दिन, आज सियादलह कोर्ट में घटना के करीब 162 दिन बाद आज फैसला सुनाया जाएगा.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के सेमिनार हॉल में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *