Breaking News

IDF ने हिजबुल्लाह पर एक दिन के अंदर ही 1500 करोड़ रुपए के मिसाइलों की बरसात कर दी, इजराइली सेना जिस तरह से लेबनान में विनाश की बरसात कर रही है, अब हिजबुल्लाह का अंत बहुत करीब

इजराइली सेना जिस तरह से लेबनान में विनाश की बरसात कर रही है, वो इस बात का संदेश है कि अब हिजबुल्लाह का अंत बहुत करीब है. हिजबुल्लाह का हाल भी वही हो रहा है, जो गाजा में हमास का हुआ है. सिर्फ चार दिनों के ऑपरेशन के दौरान ही इजराइल ने न सिर्फ हिजबुल्लाह की 90 फीसदी लीडरशिप को खत्म कर दिया है बल्कि उसकी आधी सैन्य शक्ति को जलाकर भस्म कर दिया है. इजराइल को इतनी बड़ी कामयाबी इसलिए मिली क्योंकि IDF ने हिजबुल्लाह पर एक दिन के अंदर ही 1500 करोड़ रुपए के मिसाइलों की बरसात कर दी है.

इजराइल के अकल्पनीय हमले में न सिर्फ हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप खत्म हो गई है बल्कि उसकी सैन्य शक्ति भी आधी हो गई है. इजराइल और अमेरिका का कहना है कि ऑपरेशन नॉर्दर्न एरो की वजह से हिजबुल्लाह का आधा सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर तहस नहस हो गया है. इजरायली सेना के मुताबिक-उसने 1 दिन के अंदर लेबनान में 1500 करोड़ रुपए की मिसाइलों की बरसात की है.

हिजबुल्लाह के बचे सिर्फ तीन टॉप लीडर

IDF ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अब हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप में सिर्फ तीन लोग बचे हैं, ये हैं चीफ हसन नसरल्लाह, हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी और बद्र यूनिट का हेड अबु अली. हिजबुल्लाह की लीडरशिप में अब यही तीन लोग बचे हैं, बाकी 18 लोगों का खात्मा हो चुका है.

हिजबुल्लाह की आधी शक्ति का खात्मा

इजराइल ने हिजबुल्लाह की आधी सैन्य शक्ति को खत्म कर दिया है. IDF के मुताबिक 3 दिन पहले तक हिजबुल्लाह के पास 1 लाख 40 हजार रॉकेट और मिसाइलों का जखीरा था, लेकिन इजराइल ने प्रचंड हमला कर हिजबुल्लाह के आधे रॉकेट और मिसाइल को तबाह कर दिया है. यानी करीब 70 हजार रॉकेट और मिसाइलें जल चुकी हैं. अब हिजबुल्लाह के पास करीब 70 हजार रॉकेट और मिसाइलें बची हैं.

IDF का दावा है कि उसने हिजबुल्लाह के 50 फीसदी हथियार, 50 फीसदी के करीब रॉकेट लॉन्च पैड और 60 फीसदी ठिकानों को मलबे में बदल दिया है.

IDF के हमले का दूसरा दौर शुरू

माना जा रहा है कि लेबनान में अब इजराइल के हमले का अगला चरण शुरू होने जा रहा है. इजराइली सेना इसीलिए दक्षिणी लेबनान को खाली करवा रही है, IDF ने फिर से पर्चियां गिराकर कहा है कि लोग जल्द से जल्द दक्षिणी लेबनान को छोड़ दें. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोग हिजबुल्लाह को अपने घरों में मिसाइल और बारूद रखने देंगे तो उनके घरों का तबाह होना तय है.

इजराइल की पर्चियों से मचा हड़कंप

दूसरी तरफ लेबनान में उन पर्चियों से हड़कंप मचा हुआ है, जो IDF ने गिराए हैं. इन पर्चियों में एक QR कोड है, IDF ने कहा है कि लोग इस QR कोड को अपने फोन से स्कैन करें, स्कैन करने के बाद लोगों को पता चलेगा कि किस इलाके को खाली करना है और कहां जाना है.

लेकिन हिजबुल्लाह ने लोगों से अपील की है कि वो QR कोड को स्कैन न करें. हिजबुल्लाह ने कहा है कि ये पेजर अटैक की तरह ही मोसाद की खतरनाक साजिश है. अगर बारकोड स्कैन किए गए, तो लोगों के फोन हैक हो जाएंगे. उनकी जानकारी इजराइली सेना के पास पहुंच जाएगी. जिसका इस्तेमाल वो हमले के लिए करेगी.

लोगों ने छोड़ा दक्षिणी लेबनान

दहशत के बीच लोग दक्षिणी लेबनान को छोड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि अब लेबनान में घुसकर IDF हिजबुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन लॉन्च करेगी.

जाहिर है लेबनान युद्ध का जिस तरह से विस्तार होता जा रहा है. वो इस बात का सबूत है कि अरब में महासंग्राम शुरू हो चुका है.

About admin

admin

Check Also

Mahila Samman Yojana: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर दिया, ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू

Mahila Samman Yojana: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *