Breaking News

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी कर दिया, जानें भारत का कब-किससे कहां होगा मुकाबला –

ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में पहला मैच बांग्लादेश से होगा. यह मुकाबला भी दुबई में आयोजित होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए यूएई को चुना था. लिहाजा भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा. लेकिन अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची तो यह दुबई में खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कराची में 19 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला 20 फरवरी को आयोजित होगा. अफगानिस्तान का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से है. यह मुकाबला कराची में खेला जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 22 फरवरी को मैच खेला जाएगा.

भारत का कब-किससे कहां होगा मुकाबला –

टीम इंडिया अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी. इसके बाद उसका पाकिस्तान से सामना होगा. यह मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी.

लाहौर में खेला जाएगा फाइनल, लेकिन इंडिया की वजह से बदल सकता है वेन्यू –

फाइनल मैच 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. लेकिन अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो यह दुबई में खेला जाएगा. इसी तरह टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा. वहीं दूसरी सेमीफाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा. टीम इंडिया या पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद वेन्यू बदला जा सकता है.

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल –

  • 19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 20 फरवरी – बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 23 फरवरी – पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 1 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 2 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

कहां खेला जाएगा फाइनल और सेमीफाइनल मैच –

  • 4 मार्च – सेमीफाइनल 1, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 5 मार्च – सेमीफ़ाइनल 2, गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर
  • 9 मार्च – फाइनल – गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर (टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर वेन्यू दुबई होगा)

 

About admin

admin

Check Also

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में एक बड़ा सड़क हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा, 5 जवानों की मौत, कई घायल

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में आज एक बड़ा सड़क हादसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *