Breaking News

Hurricane Melissa: हैती में तूफान ‘मेलिसा’ के कारण आई बाढ़ से 25 लोगों की मौत, जमैका और क्यूबा में मचाई भारी तबाही

Hurricane Melissa: हैती में तूफान ‘मेलिसा’ के कारण आई बाढ़ से 25 लोगों की मौत हो गई है। तूफान ने बुधवार को जमैका और क्यूबा में भी भारी तबाही मचाई है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। दक्षिणी हैती के तटीय शहर पेटिट-गोएव के मेयर जीन बर्ट्रेंड सुब्रम ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि ला डिग्यू नदी के तटबंध टूटने और आसपास के मकानों में पानी भर जाने से 25 लोगों की मौत हो गई है।

मलबे में फंसे हैं लोग

मेयर ने बताया कि बुधवार सुबह तक कई मकान ढह गए और लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस स्थिति से व्यथित हूं।’’ उन्होंने सरकार से पीड़ितों को बचाने में मदद करने की अपील की है। तूफान ‘मेलिसा’ के कारण आई भारी बाढ़ से बचाव के लिए निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने में कठिनाई हो रही है। हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी का केवल एक अधिकारी ही प्रभावित क्षेत्र में मौजूद है।

तूफान की वजह से जमैका में कम से कम एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। यहां तूफान 185 मील प्रति घंटे (295 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से तट से टकराया था जो अब तक के सबसे शक्तिशाली अटलांटिक तूफानों में से एक है। जमैका के मंत्री अबका फिट्ज-हेनले ने स्थानीय रेडियो स्टेशन ‘नेशनवाइड न्यूज नेटवर्क’ को बताया कि द्वीप राष्ट्र के पश्चिम क्षेत्र में एक पेड़ बच्चे पर गिर गया। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक विनाश दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि कई मकान ढह गए हैं और सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।

Hurricane Melissa

क्यूबा में कैसा है हाल?

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी क्यूबा में लगभग 7,35,000 लोग अब भी आश्रय गृहों में हैं। ‘मेलिसा’ के क्यूबा को पार करते समय कमजोर पड़ने का अनुमान है, लेकिन दक्षिण-पूर्वी या मध्य बहामास से गुजरते समय यह मजबूत बना रहेगा। बृहस्पतिवार देर रात तक इसके बरमूडा के पास पहुंचने का अनुमान है।

About admin

admin

Check Also

सत्ता के गलियारे में पूछा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा. तमिलनाडु के दौरे पर आए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दिया ये जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी कौन, जब यह सवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *