सेंट जॉर्ज: दक्षिण-पूर्वी कैरेबियाई द्वीप समूह में तबाही मचाने के बाद तूफान ‘बेरिल’ अब जमैका की ओर बढ़ रहा है। तूफान की वजह से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार, जमैका, ग्रांड केमैन, लिटल केमैन और केमैन ब्राक में तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है। बेरिल की तीव्रता कम हो रही है लेकिन पूर्वानुमान है कि जब यह तूफान बुधवार तड़के जमैका के पास, बृहस्पतिवार को केमैन द्वीप के पास और शुक्रवार को मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप के पास से गुजरेगा तब भी यह शक्तिशाली रहेगा।
Tags Hurricane Beryl Jamaica
Check Also
पाकिस्तान: सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 10 आतंकवादियों को मार गिराया
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) …