Breaking News

Holi Special Train:-होली पर ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी,चलेगी स्पेशल ट्रेन जाने कहां से कहां तक ?

होली के त्योहार के चलते ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी का माहौल देखने को मिल रहा है . ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हैं और लंबी वेटिंग है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का संचलान बढ़ाने का फैसला किया है. नई दिल्ली, गुजरात, मुंबई से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. जो यूपी-बिहार के अलग-अलग जिलों के अहम रूट से होकर जाएंगी. नीचे देखें होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट.

नई दिल्ली से पटना (ट्रेन नंबर 02436) वंदे भारत स्पेशल
यह ट्रेन 8 मार्च से 20 मार्च तक चलेगी. नई दिल्ली से सुबह 8.30 बजे रवाना होगी. इसके बाद गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरायमानपुर होते हुए पटना जाएगी.

 

 

डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ( 05978/05977)
गाड़ी संख्या 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन 12 और 19 मार्च को डिब्रूगढ़ से 09.10 बजे खुलकर अगले दिन 13.37 बजे हाजीपुर रुकते हुए 19.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 13 एवं 20 मार्च, 2025 को गोरखपुर से 21.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए तीसरेे दिन 10.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

 

मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल 
गाड़ी सं. 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल 17 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 09.30 बजे रवाना होगी और 17.55 बजे पटना जं. पर ठहरते हुए अगले दिन 13.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रयागराज, डीडीयू होकर जाएगी. इसी तरह गाड़ी सं. 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे पटना जं. पर ठहरते हुए 23.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05565/05566 सहरसा-सरहिन्द-सहरसा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-सरहिन्द स्पेशल 16, 23 और 30 मार्च को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर शनिवार को 00.45 बजे सरहिन्द पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05566 सरहिन्द-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 18 एवं 25 मार्च तथा 01 अप्रैल, 2025 को सरहिन्द से 02.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.  यह ट्रेन दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल- गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-अम्बाला कैंट के रास्ते जाएगी.

 

गाड़ी सं. 05203/05204 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 
गाड़ी सं. 05203 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 10 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक सोमवार एवं गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे खुलकर 15.40 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 05204 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 11 मार्च से 01 अप्रैल, 2025 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 09.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 05.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते जाएगी.

कोलकाता-लालकूंआ स्पेशल
गाड़ी संख्या 05060/05059 कोलकाता-लालकूंआ स्पेशल ट्रेन 13, 20 एवं 27 मार्च को चलेगी.  यह गोरखपुर-थावे-सीवान-हाजीपुर-बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते जाएगी. वापसी में यह 15, 22 एवं 29 मार्च (शनिवार) को कोलकाता से 05.00 बजे खुलकर 19.30 बजे हाजीपुर रूकते हुए रविवार को 15.45 बजे लालकूंआ पहुंचेगी.

 

कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल
04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल 10 मार्च से 31 मार्च के बीच सोमवार और गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से दोपहर 2 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में कोलकाता से सुबह 10.45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 11 मार्च से एक अप्रैल के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी और अगले दिन सुबह 4.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.

 

लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 11 और 18 मार्च, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे चलेगी. अगले दिन 17.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 12 और 19 मार्च को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर तीसरे दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते जाएगी.

 

01481/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल 
ट्रेन नंबर 01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 10, 14 और 17 मार्च को पुणे से 19.55 बजे चलेगी. तीसरे दिन 5 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में  ट्रेन नंबर 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 12, 16 और 19 मार्च को दानापुर से 6.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज छिवकी- मैहर-मदन महल-इटारसी-भुसावल के रास्ते जाएगी.

 

03417/03418 मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन होली स्पेशल 
ट्रेन नंबर 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल 16 और 22 मार्च को मालदा टाउन से 12.20 बजे खुलकर तीसरे दिन 00.45 बजे उधना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल 18 और 24 मार्च को उधना से 12.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 02.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. ट्रेन भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल होकर जाएगी.

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

तमिलनाडु में भाषा का विवाद रुपये के सिंबल को लेकर तूल पकड़ता जा रहा, जिस शख्स ने बनाया था रुपये का प्रतीक चिन्ह उसने तमिलनाडु सरकार के फैसले पर क्या कहा?

तमिलनाडु के बजट में रुपये का लोगो हटाने के बाद भाषा का विवाद काफी तूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *