Breaking News

संभल में होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न, सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि होली का जुलूस मस्जिद के पीछे से निकला, जिसमें लगभग 3000 लोग शामिल थे.

संभल में तनाव के बीच आज होली और जुमे की नमाज शांति के साथ पूरी हो गई है. होली का जुलूस पूरा होने के बाद संभल CO अनुज चौधरी का बयान सामने आया है. अनुज चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “होली सबने बहुत प्यार से मनाई है और कहीं से कोई शिकायत नहीं आई”

जुमे की नमाज के बारे में बताते हुए अनुज चौधरी ने कहा कि नमाज के लिए भी लोग आराम से जा रहे हैं. संभल में होली को लेकर पिछले कई दिनों से तनाव की खबरें थी, जिसके बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. संभल में RAF और PAC को तैनात किया गया और वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार शहर में गश्त कर रहे थे.

मस्जिद के पीछे से निकला जुलूस

कई दिनों से संभल में पुलिस के जारी गश्त के बारे में अनुज चौधरी ने कहा कि ये हमारा काम था और हमने किया. वहीं उन्होंने जामा मस्जिद के पास से होली जुलूस निकालने पर कहा कि मस्जिद के पीछे से बहुत बड़ा जुलूस निकला है, जिसमें करीब 3 हजार लोग शामिल थे. अनुज ने बताया कि सब चीजें आराम से हो गई और कहीं से भी कोई अनहोनी की खबर नहीं है.

नवंबर में हुई थी हिंसा

संभल में हालात पिछले साल नंवबर में जब बिगड़ थे, जब मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम पहुंची थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि सर्वे वाली टीम बिना किसी नोटिस और परिमशन के आई है. इस दौरान हुई झड़पों में करीब 5 से 6 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों घायल हुए थे. तभी से संभल का महौल तनावशुदा चल रहा था और होली को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर था.

About admin

admin

Check Also

जोधपुर कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में एक 32 साल की एक स्कूल लेक्चरर संजू बिश्नोई ने अपनी 3 साल की मासूम बेटी यशस्वी के साथ आग लगाकर जान दे दी, जाने मामला

जोधपुर कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में दर्दनाक मामला सामने आया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *