HMPV Virus:’भारत में चीन के खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की एंट्री हो गई है. एचएमपीवी वायरस के 2 मामले कर्नाटक से सामने आएं हैं. आईसीएमआर ने बताया कि कर्नाटक में एचएमपीवी के 2 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक तीन महीने की बच्ची और एक 8 महीने के बच्चे को एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया है. भारत में एचएमपीवी वायरस के ये शुरुआती मामले में हैं. एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आने के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि एचएमपीवी वायरस चीन में हजारों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. वहां हालात बेकाबू हो रहा हैं, अस्पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ नजर आ रही है.
गुजरात में भी पहुंचा HMPV वायरस, 2 माह का बच्चा संक्रमित
गुजरात के अहमदाबाद के चांदखेड़ा की निजी ऑरेंज अस्पताल में 2 माह बच्चे में HMPV वायरस पाया गया है. अस्पताल के डॉक्टर ने कहा बताया अभी दूसरे रिपोर्ट बाकी है. बच्चा मूल रूप से डूंगरपुर का रहने वाला है. वह पिछले कुछ समय से मोडासा के अस्पताल में भर्ती थे. वह फिलहाल चांदखेड़ा के ऑरेंज हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बच्चे का ऑरेंज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मेटानिमो वायरस सकारात्मक है, लेकिन यह चीन का वैरिएंट है जिसे जांचना होगा. बच्चा अब स्वस्थ है और उसे छुट्टी दे दी जाएगी. डॉक्टर की मानें तो इस वायरस को लेकर बुजुर्गों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
वायरस से संक्रमित बच्चों की हालत…
3 महीने की बच्ची बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल में भर्ती है, उसे इसे ब्रोंकोप्न्यूमोनिया की वजह एडमिट कराया गया. इसका बाद में एचएमपीवी का इलाज किया गया और अब वो डिस्चार्ज हो चुकी है. दूसरा केस एक 8 महीने के बच्चे में पाया गया, उसे 3 जनवरी को बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल में ब्रोंकोप्न्यूमोनिया की वजह से एडमिट किया गया.इसका एचएमपीवी का ट्रीटमेंट चल रहा है और अब वह पहले से बेहतर है. चौंकानेवाली बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दोनों बच्चे किसी दूसरे देश से घूम कर नहीं आएं हैं.
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के लक्षण क्या हैं?
HMPV के सामान्य लक्षण में खांसी, जुकाम,बुखार, नाक बंद होना है.
HMPV के लक्षण कितने दिन में दिखते हैं?
यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, HMPV के लक्षण सर्दियों के संक्रमण (जैसे सामान्य सर्दी और फ्लू) के समान होते हैं. वायरस से संक्रमित होने के बाद लक्षण आमतौर पर 3-6 दिन के भीतर दिखाई देने लगते हैं.
HMPV से किसको ज्यादा खतरा?
HMPV से सबसे ज्यादा छोटे बच्चे, वृद्ध व्यक्ति, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग, पहले से सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित मरीज को खतरा होता है. इसलिए ऐसे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है.